logo-image

Mahindra XUV700 SUV की बुकिंग इस दिन से शुरू होगी, जानिए क्या है खासियत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी (Mahindra XUV700 SUV) के एमएक्स सीरीज (MT, पेट्रोल, 5-सीटर) की देश की राजधानी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये और एएक्स सीरीज की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है.

Updated on: 30 Sep 2021, 01:38 PM

highlights

  • महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने अगस्त में एसयूवी एक्सयूवी700 को लॉन्च किया था 
  • एमएक्स सीरीज की देश की राजधानी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये 

नई दिल्ली:

अगर आप महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की बहुप्रतीक्षित महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी (Mahindra XUV700 SUV) को खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है. दरअसल, महिंद्रा एंड महिंद्रा XUV700 की कीमतों का ऐलान कर दिया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी के एमएक्स सीरीज (MT, पेट्रोल, 5-सीटर) की देश की राजधानी दिल्ली में एक्सशोरूम कीमत 11.99 लाख रुपये और एएक्स सीरीज की कीमत 12.99 लाख रुपये से शुरू होती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक XUV700 SUV की यह कीमत शुरुआती 25 हजार गाड़ियों के लिए ही मान्य होगी. 

यह भी पढ़ें: टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों को खरीदने की योजना बना रहे लोगों को बड़ा झटका, बढ़ेंगे दाम

आधिकारिक बुकिंग 7 अक्टूबर 2021 से होगी शुरू 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी की आधिकारिक बुकिंग 7 अक्टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी. महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पहली बार अपनी आधिकारिक वेबसाइट के ऊपर एड टू कार्ट फंक्शन को दिया है. ऐसे में अगर कोई व्यक्ति इस कार को खरीदना चाहता है तो वह आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर महिंद्रा एक्सयूवी700 एसयूवी की खरीदारी कर सकता है. बता दें कि महिंद्रा एंड महिंद्रा ने पिछले महीने अगस्त में एसयूवी एक्सयूवी700 को लॉन्च किया था. कंपनी ने उस दौरान इस कार की कीमतों का भी खुलासा किया था. 

कंपनी ने यह भी कहा था कि एक्सयूवी700 मॉडल गैसोलीन के साथ-साथ सभी एल्यूमीनियम डीजल इंजनों में नई पीढ़ी के छह-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध होगा. Mahindra XUV700 SUV का 2 लीटर टर्बो जीडीआई एमस्टैलियन इंजन (गैसोलीन) 1750 और 3000 आरपीएम के बीच 380 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करता है. वहीं 2.2 लीटर डीजल इंजन 185PS की पावर और 450Nm टॉर्क जेनरेट करता है.