महिंद्रा (Mahindra) ने पहला BS6 मानक वाला वाहन XUV300 लॉन्च किया

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) की ने जानकारी देते हुये कहा है कि उसका एक्सयूवी300 (XUV300) का BS6 संस्करण सभी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
महिंद्रा (Mahindra) ने पहला BS6 मानक वाला वाहन XUV300 लॉन्च किया

महिंद्रा (Mahindra) ने पहला BS6 मानक वाला वाहन XUV300 लॉन्च किया( Photo Credit : फाइल फोटो)

प्रमुख वाहन विनिर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (Mahindra & Mahindra) ने अपना पहला बीएस- छह मानकों पर खरा उतरने वाला कम्पैक्ट एसयूवी (SUV) वाहन, एक्सयूवी300 (XUV300) के रूप में बाजार में उतारा है. इसका दाम 8.30 लाख से 11.84 लाख रुपये के दायरे में होगा. महिंद्रा एंड महिंद्रा की यहां जारी विज्ञप्ति में यह जानकारी देते हुये कहा गया है कि उसका एक्सयूवी300 का बीएस- छह संस्करण सभी 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल वैरिएंट में उपलब्ध होगा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: बासमती चावल का एक्सपोर्ट 10 फीसदी लुढ़का, गैर-बासमती 37 फीसदी गिरा

एक अप्रैल 2020 के बाद BS6 उत्सर्जन मानक के वाहन ही बिकेंगे
महिंद्रा अपने वाहनों को काफी तेजी के साथ बीएस- छह मानकों के अनुरूप तैयार करने में जुटी है. देश में एक अप्रैल 2020 के बाद बीएस- छह उत्सर्जन मानक के वाहन ही बिकेंगे. महिंद्रा एंड महिंद्रा के आटोमेटिव क्षेत्र के अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, ‘‘बीएस- छह मानक की दिशा में हमारी यात्रा में यह महत्वपूर्ण पड़ाव है. समय की कमी के बावजूद हमने अपने आपूर्तिकर्ताओं के साथ इन सख्त उत्सर्जन मानकों की चुनौतीपूर्ण जरूरत को समयसीमा से काफी पहले पूरा किया है.

दिल्ली, मुंबई और चेन्नई समेत देश के बड़े शहरों के सोने-चांदी के आज के रेट जानने के लिए यहां क्लिक करें

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: जानकार आज लगा रहे हैं MCX पर सोने-चांदी में तेजी का अनुमान, जानें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री नवंबर में 9 फीसदी घटी
प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा (एमएंडएम) ने रविवार को कहा कि नवंबर में उसकी बिक्री पिछले साल से नौ फीसदी घट गई. कंपनी ने एक रेग्यूलेटरी फाइलिंग में कहा कि निर्यात समेत उसके वाहनों की बिक्री बीते महीने नवंबर में 41,235 रही जबकि पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 45,101 बेचे थे. यात्री वाहन सेगमेंट (युटिलिटी वाहन, कार और वैन) में एमएंडएम ने नवंबर 2019 में 14,637 वाहन बेचे जोकि पिछले साल के 16,188 वाहन से 10 फीसदी कम है. वहीं, व्यावसायिक वाहनों की बिक्री पिछले साल से 12 फीसदी घटकर 17,384 रह गई.

यह भी पढ़ें: PMC Bank Scam: पीएमसी बैंक घोटाले में 3 और डायरेक्टर हुए गिरफ्तार

मध्यम व भारी व्यावसायिक वाहनों की बिक्री नवंबर में घटकर आधी रह गई. कंपनी ने बीते महीने 311 मध्यम व भारी व्यावसायिक वाहन बेचे जोकि पिछले साल के इसी महीने के 637 से 51 फीसदी कम है. कंपनी के वाहनों का कुल निर्यात पिछले साल से 26 फीसदी घटकर 2,321 रह गई. (इनपुट आईएएनएस)

Mahindra & Mahindra Limited XUV300 Anand Mahindra SUV CAR BS6 XUV300
      
Advertisment