Advertisment

कब आ रही नई Scorpio Electric? महिंद्रा का बड़ा खुलासा...

महिंद्रा जल्द ही अपनी सभी मौजूदा आईसीई एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है. यानि जल्द ही थार.ई, स्कॉर्पियो.ई और बोलेरो.ई लॉन्च हो सकती है.

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Electric SUV

Electric-SUV( Photo Credit : news nation)

Advertisment

जल्द आ रही Scorpio Electric! खबर ऑटो जगत से है, जहां मशहूर वाहन निर्माता कंपनी महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक वाहनों को लेकर बड़ी घोषणा की है. कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में Scorpio Electric लॉन्च करने जा रही है. दरअसल दक्षिण अफ्रीका में चल रहे वैश्विक कार्यक्रम में महिंद्रा ने इसकी पुष्टि की है, जिसके मुताबिक कंपनी अपनी सभी मौजूदा आईसीई एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च कर सकती है. ऐसे में चलिए इसके बारे में सबकुछ जानें...

गौरतलह है कि कंपनी द्वारा बताई गई जानकारी के मुताबिक, इनमें थार.ई, स्कॉर्पियो.ई और बोलेरो.ई शामिल हो सकती है. दावा किया जा रहा है कि इन एसयूवी में इनके सिग्नेचर फीचर्स को छोड़कर चेसिस समेत बाकी सब कुछ बिल्कुल नया होगा. वहीं अगर इसके स्पेसिफिकेशन की बात करें तो, इलेक्ट्रिक वर्जन में लॉन्च होने जा रहे मौजूदा आईसीई एसयूवी  के लिए पावरट्रेन विकल्प के तौर पर सिंगल या डुअल-मोटर सेटअप मिल सकता है. हालांकि अभी इन SUVs की लॉन्चिंग टाइमलाइन को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, मगर दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा का अगला इलेक्ट्रिक मॉडल XUV700 का इलेक्ट्रिक वर्जन XUV.e8 हो सकता है. हाल ही में इसकी टेस्टिंग की खबरें भी सामने आई थी. 

महिंद्रा का मिशन 2075

कंपनी ने साल 2027 तक 25% इलेक्ट्रिक एसयूवी बिक्री हासिल का लक्ष्य तय किया है, जिसके लिए कंपनी नए लोगो से लेकर नए डिजाइन तक पर विचार कर रही है. वहीं अपने इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रमोट करने के लिए कंपनी अभी से तैयारी में जुट गई है, जिसके लिए महिंद्रा इलेक्ट्रिक ऑटोमोबाइल्स ने सिंगर एआर रहमान के साथ मिलकर अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक वाहनों की सीरीज के लिए "ले छलांग"  नाम से एक एंथम तैयार किया है. 

इस एंथम को खासतौर पर इलेक्ट्रिक एसयूवी के एक्सपीरियंस को बढ़ावा देने के लिए तैयार किया गया है, जिसके लिए कंपनी ने ड्राइव साउंड और एक्सपीरियंस मोड सहित 75 से अधिक डिज़ाइन की गई ध्वनियों का इस्तेमाल किया गया है.

Source : News Nation Bureau

Mahindra Electric Future Plan Mahindra Bolero Electric Upcoming Mahindra Electric SUV Mahindra & Mahindra Electric SUV महिंद्रा बोलेरो इलेक्ट्रिक अपकमिंग महिंद्रा इलेक्ट्रिक एसयूवी
Advertisment
Advertisment
Advertisment