महिंद्रा ने लॉन्च की दुनिया की सबसे तेज रफ्तार इलेक्‍ट्रिक हाइपर कार

जो बतिस्ता के डिटेल अभी तक नहीं देख सके हैं, यहां उसके लिए बेहतरीन फीचर्स हैं

जो बतिस्ता के डिटेल अभी तक नहीं देख सके हैं, यहां उसके लिए बेहतरीन फीचर्स हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
महिंद्रा ने लॉन्च की दुनिया की सबसे तेज रफ्तार इलेक्‍ट्रिक हाइपर कार

Mahindra तेज रफ्तार रोड कार Battista (फोटो-ट्विटर)

रफ्तार के दीवाने लोगों के लिए खुशी की खबर आई है, दुनिया की सबसे तेज रफ्तार हाइपर कार लॉन्च हो गई है और इसे भारत के प्रमुख औद्योगिक घराने महिंद्रा समूह (Mahindra Group) ने बनाया. महिंद्रा के स्वामित्व वाले Automobili Pininfarina ने Battista इलेक्ट्रिक हाइपर कार को पेश कर दिया है. जिनेवा मोटर शो 2019 के दौरान बटिस्टा एक स्टैंडअलोन कार निर्माता के रूप में पिनिनफेरिना की पहली कार है. रिपोर्ट के मुताबिक ये दुनिया की सबसे ताकतवर रोड कार है. पिनिनफेरिना बटिस्टा का नाम बटिस्टा 'Pinin' फरीना के नाम पर रखा गया है, 12 सेकेंड से कम समय में इस कार की स्पीड 186 mph होगी. खास बात ये है कि ऐसी ताकतवर कार इलेक्ट्रिक कार है, न कि डीजल या पेट्रोल.

Advertisment

यह भी पढ़ें- Mobile World Congress 2019: इन कंपनियों ने लांच किए अपने-अपने 5G स्मार्टफोन, जानें क्या है इनकी खासियत

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने इस कार का एक वीडियो ट्विटर पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, 'जो बतिस्ता के डिटेल अभी तक नहीं देख सके हैं, यहां उसके लिए बेहतरीन फीचर्स हैं.'

महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने एक और ट्वीट कर कहा, ' मैंने डैन से ऑटोमोबिली पिनिनफेरिना के मुख्य ब्रांड अधिकारी से पूछा कि क्या वह आज दोपहर जिनेवा ऑटो शो में हमारे #Battista लॉन्च पर मतदान से खुश थे. जवाब में उन्होंने सिर्फ ये तस्वीरें भेजीं. उन्होंने जो रुचि दिखाई हम आभारी हैं.'

ऑल-इलेक्ट्रिक पिनिनफेरिना बटिस्टा के लिए बैटरी पैक हाइपर कार के चेसिस पर टी-शेप के कॉन्फिगरेशन में लगाया गया है. इसके इंटीरियर में भी ढेरों आकर्षक फीचर्स होने देखने को मिलेंगे. पिनिनफेरिना का दावा है कि इससे एक बार चार्ज करने पर आपको 450 किलोमीटर की रेंज मिलती है. पिनिनफेरिना में ये भी कहा गया है कि बटिस्टा में फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी भी मिलेगी.

Source : News Nation Bureau

Mahindra Cars mahindra fastest car Hyper Car world fastest car automobili pininfarina mahindra battista car mahindra news in hindi
      
Advertisment