Advertisment

सबसे छोटा ट्रैक्‍टर लांच करेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, जानें किसानों के लिए कैसे होगा मददगार

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जल्द ही बाजार में एक टॉय ट्रैक्टर बाजार में उतारने जा रही है. इसकी जानकारी महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर के जरिए दी.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
सबसे छोटा ट्रैक्‍टर लांच करेगी महिंद्रा एंड महिंद्रा, जानें किसानों के लिए कैसे होगा मददगार

महिंद्रा टॉय ट्रैक्टर ( फोटो- @anandmahindra)

Advertisment

महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जल्द ही बाजार में एक टॉय ट्रैक्टर बाजार में उतारने जा रही है. इसकी जानकारी महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, 'हमारी कंपनी जल्द महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर (Mahindra NOVO Tractor) लेकर आ रही है. इस ट्रैक्टर का आकार खिलौने जैसा होगा. लेकिन उपयोग के मामले में काफी उन्नत होगा. इस ट्रैक्टर का फायदा छोटे किसानों को मिल सकता है. यह ट्रैक्टर देश के युवा जो एग्रीकल्चर में योगदान दे रहे हैं, उनके लिए यह शानदार तोहफे की तरह है.'

बात करें इसके फंक्शन की तो महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और ये रिमोट की मदद से चलेगा. यह एक 12V का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जिसमें 3 (फॉरवर्ड+ रिवर्स) गियर ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं इस ट्रैक्टर में स्पीड लॉक फंक्शन को भी डाला गया है.

Mahindra & Mahindra Limited toy tractor Tractor Auto News mahindra
Advertisment
Advertisment
Advertisment