/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/17/tractor-86.jpg)
महिंद्रा टॉय ट्रैक्टर ( फोटो- @anandmahindra)
महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी जल्द ही बाजार में एक टॉय ट्रैक्टर बाजार में उतारने जा रही है. इसकी जानकारी महिंद्रा समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ट्विटर के जरिए दी. उन्होंने ट्वीट करते हुए बताया, 'हमारी कंपनी जल्द महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर (Mahindra NOVO Tractor) लेकर आ रही है. इस ट्रैक्टर का आकार खिलौने जैसा होगा. लेकिन उपयोग के मामले में काफी उन्नत होगा. इस ट्रैक्टर का फायदा छोटे किसानों को मिल सकता है. यह ट्रैक्टर देश के युवा जो एग्रीकल्चर में योगदान दे रहे हैं, उनके लिए यह शानदार तोहफे की तरह है.'
So is this a new tractor model we’re launching? Indeed it is. Except it’s even more ‘compact’ than you may have thought! Say hello to the Mahindra Toy Ride-on tractor. Perfect for the (very) young, budding agriculturist. Motorized, with a remote controller. Coming soon... pic.twitter.com/iSShVXfwHc
— anand mahindra (@anandmahindra) August 12, 2019
बात करें इसके फंक्शन की तो महिंद्रा नोवो ट्रैक्टर पूरी तरह इलेक्ट्रिक है और ये रिमोट की मदद से चलेगा. यह एक 12V का इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर है जिसमें 3 (फॉरवर्ड+ रिवर्स) गियर ट्रांसमिशन दिया गया है. वहीं इस ट्रैक्टर में स्पीड लॉक फंक्शन को भी डाला गया है.