Advertisment

किफायती कीमत.. जबरदस्त रेंज! ये हैं बेस्ट बजट इलेक्ट्रिक कारें

काफी कम कीमत में आप ये शानदार इलेक्ट्रिक कारें खरीद सकते हैं. यहां हम इनकी पूरी लिस्ट आपको बताने जा रहे हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Budget-electric-Cars

Budget-electric-Cars( Photo Credit : news nation)

Advertisment

पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों ने कहर ढा रखा है. बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है. न सिर्फ ये हमारे लिए नुकसान है, बल्कि इससे होने वाला प्रदूषण भी काफी जानलेवा है. ऐसे में अब लोग महंगी पेट्रोल-डीजल कारों से स्विच कर, इलेक्ट्रिक गाड़ियों की ओर बढ़ रहे हैं. न सिर्फ ये गाड़ियां तमाम एडवांस फीचर्स के साथ आती है, बल्कि काफी किफायती भी होती है. ऐसे में अगर आप भी एक बजट, और बेहतरीन इलेक्ट्रिक गाड़ी खरीदने का सोच रहे हैं, तो नीचे दी गई गाड़ियों पर विचार कर सकते हैं... 

ये हैं कम कीमत वाली शानदार इलेक्ट्रिक कारें

1. Tata Tigor EV

एक Tata Tigor EV इलेक्ट्रिक गाड़ियों में एक बेहतरीन सब्सिडाइज्ड विकल्प है, जो न सिर्फ बजट-फ्रेंडली है, बल्कि सिंगल चार्ज में अच्छी रेंज भी देती है. मिली जानकारी के मुताबिक, एक बार चार्ज करने पर Tata Tigor EV करीब-करीब 200-250 किलोमीटर तक चलती है. वहीं इसकी शुरुआती कीमत भी काफी किफायती है. महज 11 लाख रुपये से आप Tata Tigor EV को घर ला सकते हैं. 

2. Mahindra eKUV100

मशहूर भारतीय कार निर्माता कंपनी Mahindra eKUV100 एक छोटी, मगर मजबूत एवी कार है. ये कार काफी बजट-फ्रेंडली है, जो किफायती कीमत में शानदार फीचर्स के साथ आती है. इंटनेट पर इसकी कीमत 8.25 लाख रुपये से शुरू है, जो Tata Tigor EV से भी सस्ती मानी जा रही है. वहीं अगर बात इसकी रेंज की हो, तो मिली जानकारी के मुताबिक इसकी अनुमानित रेंज, 150 किलोमीटर प्रति चार्जस दर्ज की गई है. 

3. Maruti Suzuki WagonR EV

WagonR मारुति की सबसे पॉपुलर और सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में से एक है. ऐसे में इसकी बढ़ती मांग को देखते हुए, कंपनी ने Maruti Suzuki WagonR EV लॉन्च की है. ये न सिर्फ आपको बजट में पड़ेगी, बल्कि इसमें आपको कई एडवांस फीचर्स भी मिलेंगे. अगर इसकी कीमत की पर गौर करें तो, इंटरनेट पर इसकी कीमत 8.50 लाख से शुरू बताई जा रही है, जबकि इसकी रेंज भी कमाल है. मिली जानकारी के अनुसार Maruti Suzuki WagonR EV में आपको सिंगल चार्ज में लगभग 200 किलोमीटर की रेंज मिल जाएगी. 

4. Renault Kwid EV

Renault Kwid EV भी एक बजट इलेक्ट्रिक गाड़ी है, जो बहुत कम दाम में जबरदस्त फीचर्स के साथ आती है. मसलन न सिर्फ इसकी कीमत कम है, बल्कि ये लोगों को हर सुविधा देती है. इस कार की कीमत 10 लाख रुपये से शुरू होती है, जबकि इसकी रेंज सिंगल चार्ज में काफी ज्यादा है. 

Source : News Nation Bureau

Tata motors budget cars Electric Cars under 16 lakh Budget electric Cars Electric Cars 16-अप्रैल-प्रदेश-समाचार टाटा बजट इलेक्ट्रिक कारें
Advertisment
Advertisment
Advertisment