हुंडई ने अपनी नई सेडान कार के नाम से उठाया पर्दा, रखा ये खूबसूरत नाम

वाहन निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी नई सेडान के नाम से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने बताया कि उसकी नई सेडान का नाम ऑरा होगा.

वाहन निर्माता कंपनी हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी नई सेडान के नाम से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने बताया कि उसकी नई सेडान का नाम ऑरा होगा.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
हुंडई ने अपनी नई सेडान कार के नाम से उठाया पर्दा, रखा ये खूबसूरत नाम

हुंडई ने अपनी नई सेडान कार के नाम से उठाया पर्दा( Photo Credit : प्रतिकात्मक)

वाहन निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने मंगलवार को अपनी नई सेडान के नाम से पर्दा उठा दिया है. कंपनी ने बताया कि उसकी नई सेडान का नाम ऑरा होगा. हुंडई  मोटर इंडिया ने कहा कि यह नाम ऑरा सकारात्‍मक जीवंतता और दूर तक जाने की भावना से प्रेरित है. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘यह नाम ‘ऑरा’ सकारात्मकता की भावना तथा लंबी दूरी तय करने के संकल्प से प्रेरित है.’ 

Advertisment

बयान में कहा गया है कि हुंडई ऑरा को आकांक्षा रखने वाले ग्राहकों के लिए बेहतर की तुलना में सर्वश्रेष्‍ठ देने के लिए सावधानी पूर्वक डिजाइन किया गया है.

और पढ़ें:Royal Enfield कंपनी ने अक्टूबर में दर्ज की रिकॉर्ड सेल्स, बेचें इतनी मोटरसाइकिल

हुंडई ऑरा सुविधा, सुरक्षा, स्‍टाइल और टेक्‍नोलॉजी के साथ आधुनिकीकरण का मिश्रण है, जिसमें आत्‍मविश्‍वास और सुरक्षात्‍मक व्‍यक्तित्‍व को चित्रित किया गया है.

कंपनी के मुताबिक उसकी नई सेडान कार AURA का भारत में मुकाबला होंडा सिविक, स्कोडा और Toyota Corolla Altis जैसी कारों से होगा. हुंडई ने फिलहाल नाम के अलावा कोई डिटेल जारी नहीं की है. इसकी अनुमानित कीमत 5.9 से 9 लाख रुपए के बीच हो सकती है.

कंपनी देश में अभी 12 मॉडल बेचती है. उसने हाल ही में पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी कोना को बाजार में उतारा है.

(इनपुट भाषा)

Hyundai car Aura new sedan
      
Advertisment