Advertisment

Hyundai मोटर की बिक्री दिसंबर में 10% गिरकर 50,135 वाहन रही

वहीं एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 55,638 वाहनों की बिक्री की थी. हुंदै मोटर ने बयान में कहा कि दिसंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 9.8 प्रतिशत गिरकर 37,953 इकाइयों की रही , जो कि एक साल पहले इसी महीने 42,093 इकाइयों पर थी.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
Hyundai मोटर की बिक्री दिसंबर में 10% गिरकर 50,135 वाहन रही

प्रतीकात्मक तस्वीर( Photo Credit : News State)

Advertisment

हुंदै मोटर इंडिया लिमिटेड (एचएमआईएल) की कुल बिक्री दिसंबर महीने में 9.9 प्रतिशत गिरकर 50,135 वाहन रही. वहीं एक साल पहले इसी महीने कंपनी ने 55,638 वाहनों की बिक्री की थी. हुंदै मोटर ने बयान में कहा कि दिसंबर 2019 में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 9.8 प्रतिशत गिरकर 37,953 इकाइयों की रही , जो कि एक साल पहले इसी महीने 42,093 इकाइयों पर थी. इस दौरान , निर्यात भी 10.06 प्रतिशत गिरकर 12,182 वाहन रहा. दिसंबर 2018 में कंपनी ने 13,545 वाहनों का निर्यात किया था. हुंदै की 2019 में कुल बिक्री 2.6 प्रतिशत गिरकर 6,91,460 इकाइयों पर रही. 2018 में उसने 710,012 गाड़ियां बेची थीं. इस दौरान घरेलू बिक्री 7.2 प्रतिशत गिरकर 510,260 इकाइयों पर आ गयी.

यह भी पढ़ें- नई कार लेने का बना रहे हैं प्लान तो जरा रुकिए, कुछ दिन का इंतजार दिलाएगा सही डील

2018 में यह आंकड़ा 550,002 इकाई था. वहीं , निर्यात 13.2 प्रतिशत बढ़कर 181,200 इकाइयों पर पहुंच गया. 2018 में हुंदै ने 160,010 वाहनों का निर्यात किया था. कंपनी के निदेशक (बिक्री , विपणन एवं सर्विस) तरुंग गर्ग ने कहा , " भारतीय वाहन उद्योग के लिए 2019 चुनौती भरा रहा.

विपरीत परिस्थितियों के बावजूद , हुंदै मोटर इंडिया भारतीय बाजार को लेकर प्रतिबद्ध है और उसने विभिन्न श्रेणियों में चार नए उत्पाद पेश किए हैं. " उन्होंने कहा , "2020 में हम अपने विभिन्न मॉडलों बीएस -6 मॉडल पेश करेंगे. यह पेट्रोल और डीजल दोनों संस्करणों के लिए होंगे. "

Source : PTI

AUTO Cars Hyundai
Advertisment
Advertisment
Advertisment