/newsnation/media/post_attachments/images/2019/10/04/hyundai-car-62.jpg)
HyundaiNew 2019 Elantra( Photo Credit : ( Twitter/@MotorOctane ))
प्रमुख ऑटो कंपनी हुंडई मोटर इंडिया (Hyundai Motor India) ने गुरुवार को प्रीमियम सेडान 'न्यू 2019 इलेंट्रा' लॉन्च की. इसकी कीमत 15.89 लाख रुपये से 20.39 लाख रुपये के बीच रखी गई है. कंपनी के अनुसार, यह वाहन भारत का पहला कनेक्टेड सेडान है जो कनेक्टिविटी सोल्यूशन 'हुंडई ब्ल्यू लिंक' के साथ आता है. इसमें वोडाफोन-आइडिया ई-सिम की इन-बिल्ट और टेंपर प्रूफ डिवाइस तथा एआई (आटीफीशियल इंटेलीजेंस) की वैश्विक कंपनी साउंड हाउंड का क्लाउड आधारित वॉइस रिकग्निशन प्लेटफॉर्म दिया गया है.
ये भी पढ़ें: Great Offer: हुंडई (Hyundai) की कारों पर मिल रहा 2 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट, देखें लिस्ट
इसके अलावा वाहन में 34 फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें 10 फीचर्स भारत के लिए विशेष फीचर्स शामिल हैं, जिन्हें सुरक्षा, रक्षा, रिमोट संचालन, व्हीकल रिलेशनशिप मैनेजमेंट, जियोग्राफिक इंफोर्मेशन सर्विसेज, अलर्ट सर्विसेज और वॉइस रिकग्निशन के रूप में सात विभागों में बांटा गया है.
'न्यू 2019 इलेंट्रा' 'बीएस फोर' पेट्रोल इंजन से लैस है जो छह गियर मैनुअल या ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में आता है.