/newsnation/media/post_attachments/images/2023/09/02/pc-34-5-58.jpg)
Hyundai-i20-facelift( Photo Credit : news nation)
इस त्योहारी सीजन मशहूर वाहन निर्मात कंपनी हुंडई मोटर इंडिया, अपनी नई i20 प्रीमियम हैचबैक लॉन्च करने की तैयारी में है. हुंडई की ये कार पुराने वाली मॉडल का एक अपडेटेड वर्जन होगी, जिसे ग्राहक को ध्यान में रखते हुए कई सारी सुविधाओं से लैस किया गया है. अभी हाल ही में कंपनी ने इसे लेकर नया टीजर जारी किया है, जिसमें इस नए मॉडल से जुड़े तमाम तरह के खास डिटेल्स बताए गए हैं... हालांकि अभी तक इस कार की लॉन्चिंग को लेकर किसी भी तारीख की घोषणा नहीं की गई है...
कैसी है डिजाइन
कंपनी द्वारा जारी आधिकारिक टीजर में फ्रंट ग्रिल और नए हेडलैम्प्स जैसे कुछ छोटे-मोटे बदलाव नजर आ रहे हैं. साथ ही कार को और ज्यादा शानदार लुक्स देने के लिए एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स भी नजर आ रही है. वहीं मिली जानकारी की मानें तो 2023 की ये नई हुंडई i20 यूरोप-स्पेक i20 फेसलिफ्ट पर आधारित होगी. बताया जा रहा है कि जहां पहले वाले वर्जन में सात कलर मिलते थे, वहीं अब इसमें नए पेंट स्कीम के ऑप्शन देखने को मिल सकते हैं. इसमें इंटीरियर से लगाकर बाकि सबकुछ बेहद ही खास होगा, वहीं इसमें 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन, 1.0L टर्बो पेट्रोल इंजन जैसे ऑप्शंस मिल जाएंगे.
ये है टक्कर में...
Tata Altroz
i20 प्रीमियम हैचबैक की लॉन्चिंग की खबर के बाद, अब इसकी टक्कर टाटा की अल्ट्रोज से बताई जा रही है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.55 लाख रुपये से 10.55 लाख रुपये के बीच है. साथ ही इसमें 1.2L पेट्रोल और एक डीजल इंजन का ऑप्शन मिल रहा है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है, जो कि पेट्रोल मोड में यह 88 hp की पॉवर और 115 Nm का टॉर्क प्रोड्यूस करता है. टाटा अल्ट्रोज सीएनजी में 30.61 किमी/किलोग्राम का अधिक एआरएआई प्रमाणित माइलेज मिलने का दावा किया गया है. हालांकि बताया जा रहा है कि इसके आंखेड़ सटीक नहीं है.
Source : News Nation Bureau