मध्य प्रदेश में 'नर्सिंग' के घोटालेबाजों को बचा रही सरकार : उमंग सिंघार
केंद्र सरकार ने शुरू की हज 2026 की तैयारियां, किरेन रिजिजू बोले- समय पर करें आवेदन
राकेश झुनझुनवाला ने अपनी इस रणनीति से शेयर बाजार में कमाया करोड़ों का मुनाफा
बीजेपी नेता का आरोप, 'तमिलनाडु में कानून व्यवस्था ध्वस्त, कई मामलों को किया जा रहा रफा-दफा'
YRKKH: अरमान को सुसाइड करने की धमकी देगा ये शख्स, अभीरा लेगी ये फैसला
महिला सशक्तिकरण का आदर्श बना गुजरात का कोऑपरेटिव मॉडल, दुग्ध समितियों की वार्षिक आय में हुई भारी वृद्धि
उद्धव-राज ठाकरे की 'विक्ट्री रैली' को संजय शिरसाट ने बताया पॉलिटिकल स्टंट
Breaking News: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने खारिज की शाही ईदगाह मस्जिद को 'विवादित संरचना' घोषित की मांग वाली याचिका
ट्रेन चली, लेकिन इंसानियत रुकी रही, बुजुर्ग दंपत्ति के लिए लोको पायलट ने रोकी Train

डीटेल में जानें Hyundai की नई कॉम्पैक्ट सिडान कार Aura के बारे में

बुधवार को इस कार का चेन्नई में ग्लोबल प्रीव्यू किया गया. कंपनी ने इस कॉन्पैक्ट सिडैन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रह सकती है.

बुधवार को इस कार का चेन्नई में ग्लोबल प्रीव्यू किया गया. कंपनी ने इस कॉन्पैक्ट सिडैन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रह सकती है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
डीटेल में जानें Hyundai की नई कॉम्पैक्ट सिडान कार Aura के बारे में

Hyundai Aura( Photo Credit : News State)

जानीमानी कार निर्माता कंपनी ह्यूंदै (Hyundai) ने अपनी नई कॉम्पैक्ट सिडान Aura को भारतीय बाजार में उतार दिया है. बुधवार को इस कार का चेन्नई में ग्लोबल प्रीव्यू किया गया. कंपनी ने इस कॉन्पैक्ट सिडैन की कीमत का खुलासा नहीं किया है लेकिन माना जा रहा है कि इसकी कीमत 6 लाख से 9 लाख रुपये के बीच रह सकती है.

Advertisment

मिलेंगे 3 इंजन ऑप्शन

इस कार में ग्राहकों को 3 इंजन ऑप्शन्स दिए गए हैं. 1.2 लीटर MPI पेट्रोल इंजन करीब 82 Bhp की पावर और 11.6 kgm का टॉर्क देता है. 1.2 लीटर ईकोटॉर्क डीजल इंजन करीब 74 bhp की पावर और 19.4 kgm का टॉर्क देता है. कंपनी दोनों ही इंजन के साथ 5 स्पीड मैनुअल के अलावा AMT ट्रांसमिशन भी ऑफर कर रही है.

यह भी पढ़ें- जानें कैसा है भारत का कार बाजार, किन कंपनियों को ग्राहक दे रहे हैं तवज्जो

1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन

कार में स्पोर्टी ड्राइव के शौकीनों के लिए 1.0 लीटर का टर्बोचार्ज्ड इंजन दिया गया है. इस इंजन का इस्तेमाल ह्यूंदै वेन्यू में किया गया है. यह इंजन करीब 99 bhp की पावर और 17.5 kgm का टॉर्क देता है. इस इंजन के साथ सिर्फ मैनुअल ट्रांसमिशन मिलेगा. कंपनी भविष्य में इस इंजन का इस्तेमाल Grand i10 Nios में करेगी.

ह्यूंदै औरा का इंटीरियर

कंपनी ने कार के इंटीरियर के बारे में कोई जानकारी अभी तक साझा नहीं की है लेकिन जानकारी के मुताबिक Aura में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है जिसमे ऐपल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो मिलता है. वायरलेस चार्जर, प्रोजेक्टर हेड-फॉग लैम्प्स, रियर व्यू मॉनिटर जैसे फीचर्स मिलते हैं. कार के साथ कंपनी 1 लाख किलोमीटर या 5 साल की वारंटी का विकल्प है. 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ कंपनी फैक्ट्री फिट CNG किट भी दे रही है.

Source : News Nation Bureau

Cars AUTO
      
Advertisment