Bumper Discounts: हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के ऊपर मिल रहा है 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

Bumper Discounts: देश की राजधानी दिल्ली में Hyundai Creta की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 15.72 लाख रुपये के बीच है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Bumper Discounts: हुंडई क्रेटा (Hyundai Creta) के ऊपर मिल रहा है 1 लाख रुपये से ज्यादा का डिस्काउंट

Hyundai Creta Bumper Discounts( Photo Credit : फाइल फोटो)

Hyundai Creta Bumper Discounts: एसयूवी (SUV) कार खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हुंडई (Hyundai Motor) अपनी सबसे लोकप्रिय SUV क्रेटा के ऊपर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) ऑफर कर रही है. गौरतलब है कि यह एसयूवी कार लवर्स के बीच काफी लोकप्रिय है. बता दें कि कंपनी ने ऑटो एक्सपो में क्रेटा का अपडेटेड वर्जन को पेश किया था.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Financial Planning: अगर निवेश शुरू करने जा रहे हैं तो सिर्फ अपनी प्लानिंग पर ही करें भरोसा

1 अप्रैल से लागू होने जा रहे हैं BS6 नॉर्म्स
दरअसल, कार कंपनियां नए NS6 नॉर्म्स को देखते हुए अपनी कारों को अपडेट कर रही हैं. चूंकि देश में 1 अप्रैल से BS6 नॉर्म्स लागू होने जा रहे हैं. यही वजह है कि कार कंपनियां अपनी BS4 वाली गाड़ियों पर भारी डिस्काउंट (Heavy Discount) ऑफर कर रही हैं. हुंडई अपनी BS4 क्रेटा के ऊपर 1.15 लाख रुपये का डिस्काउंट ग्राहकों को ऑफर कर रही है. अभी फिलहाल देश की राजधानी दिल्ली में Hyundai Creta की एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से 15.72 लाख रुपये के बीच है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी! सिर्फ 150 रुपये की बचत करके भी बन जाएंगे लखपति

BS4 मॉडल हुंडई क्रेटा फिलहाल 3 इंजन के साथ मार्केट में उपलब्ध है. क्रेटा फिलहाल 1.6 लीटर ड्यूल VTVT पेट्रोल, 1.6 लीटर CRDi डीजल और 1.4 लीटर CRDi डीजल ऑप्शन में मार्केट में उपलब्ध है. हुंडई ने अपनी नई क्रेटा की लंबाई में 30 mm की बढ़ोतरी की है. वहीं दूसरी ओर महिंद्रा, रेनॉ और होंडा भी अपनी BS4 मॉडल वाली SUV पर भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं. महिंद्रा अपनी बेहतरीन SUV Mahindra Alturas G4 के ऊपर 2.9 लाख रुपये तक का बेहतरीन डिस्काउंट ऑफर कर रही है. कंपनी के इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट डिस्काउंट को भी शामिल किया गया है.

Offers On Creta Bumper Offer Hyundai Creta Bumper Discount Hyundai Creta Hyundai
      
Advertisment