logo-image

Honda ने वापस मंगाई अपनी 10 लाख से ज्यादा कारें, मालिकों पर मंडरा रहा था ये खतरा!

ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने 12 लाख वाहनों को वापस मंगा लिया है. होंडा ने इन वाहनों के कोएक्सियल केबल में आई खराबी के चलते वाहन वापसी का कदम उठाया है.

Updated on: 28 Jun 2023, 04:16 PM

नई दिल्ली:

HONDA ने वापस मंगाई 12 लाख गाड़ियां! होंडा कार मालिकों के लिए बड़ खबर है. दरअसल ऑटोमोबाइल कंपनी होंडा ने बिक चुकी लगभग 12 लाख वाहनों को वापस मंगा लिया है. वाहनों में किसी तरह की खराबी के चलते ये महत्वपूर्ण कदम उठाया गया है. बता दें कि इन 12 लाख वाहनों की वापसी का फरमान खासतौर पर अमेरिका के लिए दिया गया है, जिसमें वाहन वापसी के लिए जारी नोटिस में 2018 से 2023 तक की कुछ ओडिसी मिनीवैन, 2019 से 2022 तक की पायलट एसयूवी और 2019 से 2023 तक की पासपोर्ट एसयूवी को शामिल किया गया है. 

राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात सुरक्षा प्रशासन (NHTSA) के अनुसार, होंडा ने इन वाहनों के कोएक्सियल केबल में आई खराबी के चलते वाहन वापसी का कदम उठाया है. साथ ही अमेरिकी नियामक के मुताबिक इन वाहनों में रियरव्यू कैमरे में खराबी के चलते ड्राइवर को परेशानी हो सकती है. इससे दुर्घटना का खतरा बना रहता है. गौरतलब है कि होंडा ने करीब-करीब 12 लाख वाहनों की वापसी के लिए ये नोटिस जारी किया है. इनमें 2018 से 2023 तक की कुछ ओडिसी मिनीवैन, 2019 से 2022 तक की पायलट एसयूवी और 2019 से 2023 तक की पासपोर्ट एसयूवी को शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि इन वाहनों में मुख्यतः रियरव्यू कैमरे की छवि डैशबोर्ड स्क्रीन पर न आना बताया जा रहा है. 

ये भी जान लें...
 
गौरतलब है कि होंडा को मई 2017 से 8 जून के बीच लगभग 2,74,000 वारंटी दावे प्राप्त हुए हैं. इसके बाद अब फैसला किया गया है कि कार मालिकों को आगामी 24 जुलाई से केबल हार्नेस में किये जा रहे बदलाव के बारे में पत्र के जरिए सूचित किया जाएगा. बता दें कि होंडा ये सब बिल्कुल निःशुल्क करेगी. बता दें कि न सिर्फ होंडा, बल्कि इस महीने की शुरुआत में फोर्ड मोटर द्वारा भी 1,25,000 वाहनों को वापस मंगाया गया था. इन वाहनों में एस्केप एसयूवी, मेवरिक पिकअप और लिंकन कोर्सेर लक्जरी एसयूवी शामिल थी. इसके पीछे की वजह इंजन से तरल पदार्थ लीक होना बताया जा रहा था, जो खतरनाक था, क्योंकि इससे वाहन में आग लगने का डर था.