बाबा अमरनाथ दर्शन के यात्रियों की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है : संजीदा जैन
पुणे शहर का सपना पूरा हुआ : मिलिंद एकबोटे
पश्चिम बंगाल के भांगर में तृणमूल नेता रज्जाक खान की गोली मारकर हत्या
उत्तराखंड : पर्यटन सचिव ने बद्रीनाथ, माणा और औली का दौरा कर विकास कार्यों का लिया जायजा
मनसुख मांडविया ने 'फिट इंडिया संडे ऑन साइकिल' अभियान को आगे बढ़ाने की अपील की
श्री श्री रविशंकर के नेतृत्व में 182 देशों में मनाया गया गुरु पूर्णिमा का पर्व
लालू यादव ने बिहार को 'चरवाहा विद्यालय' में बदल दिया था : गिरिराज सिंह
जन सुरक्षा बिल से महाराष्ट्र में अर्बन नक्सल, माओवादी गतिविधियों पर लगेगा अंकुश : सचिन अहीर
पंजाब सरकार की सजगता से खुश हैं राइस मिलर: बरिंदर कुमार गोयल

Honda ने तीसरी जनरेशन होंडा अमेज को भारतीय बाजार में किया लांच, दिल्ली के ताज होटल में दिखी पहली झलक

Honda Amaze: नई अमेज में आकर्षक और बोल्ड डायमंड शेप फ्रंट ग्रिल के साथ एडवांस एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं. इसे सेडान लुक दिया गया है. 

Honda Amaze: नई अमेज में आकर्षक और बोल्ड डायमंड शेप फ्रंट ग्रिल के साथ एडवांस एलईडी हेडलाइट्स दी गई हैं. इसे सेडान लुक दिया गया है. 

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Honda amaze

Honda amaze (social media)

(रिपोर्ट: आमिर हुसैन)

Advertisment

तीसरी जनरेशन होंडा अमेज में कई तरह के बदलाव किए गए है. इसमें बाहरी लुक को पूरी तरह से चेंज किया गया है. नई अमेज में आकर्षक और बोल्ड डायमंड शेप फ्रंट ग्रिल के साथ एडवांस एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं  जो पहले की अमेज से बिलकुल अलग फील देते हैं. कैरेक्टर लाइन्स खासा पसंद आ सकती हैं. इसके अलावा 15-इंच  डायमंड-कट अलॉय व्हील्स है. अमेज को प्रीमियम लुक देने के लिए एयरो डायनामिक डिजाइन के साथ प्रीमियम सेडान लुक दिया गया है.

ये भी पढ़ें: Devendra Fadnavis ने सरकार बनाने का दावा किया पेश, एक ही कार में 'महायुति' के नेता सवार

8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम

अमेज में डुएल टोन इंटीरियर, लग्जरी और हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं. हालांकि वो आज इस सेगमेंट में आपको दूसरे  ब्रांड में भी मिल जाएंगे. इसके अलावा 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है. ये एंड्रॉयड ऑटो और एप्पल कारप्ले को  सपोर्ट करता है. 7-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पुश स्टार्ट-स्टॉप और क्रूज कंट्रोल जैसे प्रीमियम फीचर्स को इस बार   अमेज में जोड़ा गया है.

चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स हैं

हौंडा अमेज को ऑटोमैटिक और मेनुअल दोनों ट्रांसमिशन में चुना गया है. अमेज में 6 एयरबैग्स, एबीएस यानी एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, व्हीकल स्टेबिलिटी असिस्ट और हिल स्टार्ट असिस्ट, चाइल्ड सीट एंकर्स जैसे फीचर्स हैं. और इस सेगमेंट में पहली बार ADAS लेवल-2 सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं, जिससे कार की सेफ्टी में इजाफा होता है.

6 कलर ऑप्शन में लांच किया गया

होंडा अमेज शुरूआती कीमत 7,99,900 है. इसमें ऑटोमैटिक ऑप्शन की कीमत 9,29,900 है. जबकि VX मेनुअल ऑप्शन की कीमत 8,89,900 और ऑटोमैटिक 9,99,900 है. वहीं टॉप मॉडल ZX मेनुअल कीमत 9,89,900 है और ऑटोमैटिक अमेज की कीमत 10,89,900 है. अमेज को 6 कलर ऑप्शन में लांच किया गया है. हौंडा अमेज का मुकाबला हाल ही में  लॉन्च हुई मारुती की डिजायर के साथ है.

 

newsnation car Newsnationlatestnews honda amaze price Honda Amaze Offer Honda Amaze
      
Advertisment