Advertisment

होंडा (Honda) और हुंडई (Hyundai) अपनी कारों पर ऑफर कर रही हैं बंपर डिस्काउंट

Honda के कारों पर जहां 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Hyundai के कारों पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इन डिस्काउंट में कैश बोनस, एक्सचेंज बोनस और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे बेनिफिट शामिल हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Cars

होंडा (Honda) और हुंडई (Hyundai) कारों पर ऑफर कर रही है बंपर डिस्काउंट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

Bumper Offer: 2019 खत्म होने जा रहा है. वहीं कई बड़े कार बनाने वाली कंपनियां अपनी कारों पर शानदार डिस्काउंट (Huge Discount) ऑफर कर रही हैं. ऐसे में अगर आप कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सटीक समय है. कार लवर्स हुंडई (Hyundai) और होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) की कारों पर अच्छा खासा डिस्काउंट पा सकते हैं. Honda के कारों पर जहां 5 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. वहीं Hyundai के कारों पर 2 लाख रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इन डिस्काउंट में कैश बोनस, एक्सचेंज बोनस और एक्सटेंडेड वारंटी जैसे बेनिफिट शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: इन तीन सरकारी कंपनियों को हो सकता है विलय, मोदी सरकार ले सकती है बड़ा फैसला

हुंडई (Hyundai) की कारों पर डिस्काउंट
हुंडई की हैचबैक कार Santro पर कार लवर्स को 50,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके अलावा ओल्ड जेनरेशन ग्रैंड i10 और इसके प्राइम मॉडल्स पर 75 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. कार लवर्स को Hyundai GRANDi10 Nios पर 20 हजार रुपये का एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. हुंडई (XCENT) सेडान कार पर 95 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. एलीट i20 की एरा और मैग्ना ट्रिम के ऊपर ग्राहकों को 35 हजार रुपये डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. Elite i20 Active पर 25 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. वहीं ग्राहकों को Hyundai CRETA पर 95 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: ADB ने 2020 के लिए भारत का GDP ग्रोथ अनुमान घटाकर 5.1 फीसदी किया

होंडा (Honda) की कारों पर भारी डिस्काउंट
होंडा (Honda) अपनी सीआर-वी (CR-V) पर हर महीने 5 लाख रुपये का बंपर डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. कंपनी के एंट्री लेवल होंडा अमेज (Honda Amaze) के ऊपर 42 हजार रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है. प्रीमियम हैचबैक कार होंडा जैज (Honda Jazz) के ऊपर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. होंडा डब्ल्यूआर- वी (Honda WR-V) SUV के ऊपर 45,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. होंडा सिविक (Honda Civic) के ऊपर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

bumper discount Bumper Offer Auto News Honda Motors Hyundai
Advertisment
Advertisment
Advertisment