1,000 रुपये से भी कम खर्च करिए और घर ले जाइये Hero का मनपसंद स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प ने 'हीरो स्कूटर्स ग्रैंड कॉर्निवल' (Hero Scooter Grand Carnival) के ऑफर के तहत ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किए हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
1,000 रुपये से भी कम खर्च करिए और घर ले जाइये Hero का मनपसंद स्कूटर

हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp)-Hero Scooter Grand Carnival

अगर आप स्कूटर (Scooter) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने ग्राहकों के लिए अपने स्कूटर्स पर शानदार ऑफर्स (Offers) की पेशकश की है. हीरो मोटोकॉर्प ने 'हीरो स्कूटर्स ग्रैंड कॉर्निवल' (Hero Scooter Grand Carnival) के ऑफर के तहत ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर पेश किए हैं. कंपनी इस ऑफर के तहत कम डाउन पेमेंट, कम ब्याज दर और पेटीएम (Paytm) के जरिए भुगतान पर काफी फायदा दिया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Heavy Discount: 25 किलोमीटर माइलेज वाली इस कार को घर ले जाने का सुनहरा मौका

999 रुपये का डाउन पेमेंट करके घर ले जाएं स्कूटर
कंपनी हीरो स्कूटर्स ग्रैंड कॉर्निवल के तहत सिर्फ 999 रुपये देकर स्कूटर घर ले जा सकते हैं. दरअसल, 999 रुपये डाउन पेमेंट करके ग्राहक स्कूटर ले जा सकते हैं. कंपनी 6.9 फीसदी ब्याज, 2x गुड लाइफ बेनिफिट्स और पेटीएम से भुगतान पर 8,500 रुपये का फायदा ऑफर कर रही है. कंपनी का यह ऑफर 14 सितंबर तक रहेगा. ग्राहक कंपनी के डीलर के पास जाकर ऑफर्स की पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: बुलंद भारत की बुलंद तस्वीर हमारा बजाज: 13 साल बाद फिर सड़कों पर दौड़ेगा 'चेतक'

क्या है कीमत
हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने इस ऑफर में डुएट, डेस्टिनी 125, प्लेजर, प्लेजर प्लस, माएस्ट्रो एज, माएस्ट्रो एज 125 और माएस्ट्रो एज 125 एफआई को शामिल किया गया है. हीरो मोटोकॉर्प ने डुएट की कीमत 48,280 रुपये, डेस्टिनी 125- 55,580 रुपये, माएस्ट्रो एज- 52,130 रुपये, माएस्ट्रो एज 125- 59 हजार रुपये, प्लेजर प्लस- 49,300 रुपये और प्लेजर की कीमत 47,600 रुपये रखी है. गौरतलब है कि कंपनी ने हाल ही में टू व्हीलर्स की होम डिलिवरी सेवा शुरू की है. ग्राहकों को इस सेवा का फायदा उठाने के लिए ऑनरोड प्राइस के अतिरिक्त 395 रुपये चुकाना होगा. हालांति कंपनी की ये सेवा नोएडा, मुंबई और बेंग्लुरू में ही उपलब्ध है.

Hero Pleasure Hero MotoCorp New Delhi Auto News Hero Scooters
      
Advertisment