बंपर ऑफर : कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है

Nexa रेंज की Ignis, Baleno, Ciaz और S Cross पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस जैसे कई ऑफर्स हैं.

author-image
Sunil Mishra
एडिट
New Update
बंपर ऑफर : कार खरीदने जा रहे हैं तो यह खबर आपके लिए ही है

मारुति सुजुकी अपनी कारों पर 1,00,000 रुपये तक की डिस्‍काउंट दे रही है

NEXA रेंज की अपनी गाड़ियों में मारुति सुजुकी 1,00,000 रुपये तक की डिस्‍काउंट दे रही है. प्री नवरात्रि फेस्टिवल सेलिब्रेशन के तहत कंपनी यह ऑफर दे रही है. Nexa रेंज की Ignis, Baleno, Ciaz और S Cross पर कैश डिस्काउंट, कॉर्पोरेट और एक्सचेंज बोनस जैसे कई ऑफर्स हैं. आइए बताते हैं किस कार पर कौन-कौन से ऑफर मिल रहे हैं :

Advertisment

Maruti Ignis : सितंबर 2019 में इस कार पर आपको 57,000 रुपए तक के लाभ मिल रहे हैं. 30 हजार रुपए तक का कैश डिस्काउंट + 20 हजार का एक्सचेंज बोनस + 7 हजार का कॉर्पोरेट डिस्काउंट आपको Maruti Ignis पर मिल रहा है.

यह भी पढ़ें : स्कोडा (Skoda) ने पेश किया ऐसा ऑफर, खरीदने के लिए मचल उठेंगे आप

Maruti Baleno: मारुति सुजुकी बलेनो BS-6 पर 35 हजार रुपए तक के फायदे उपलब्‍ध हैं. BS-4 बलेनो पर आप 60,000 रुपये तक बचा सकते हैं. Maruti Baleno BS-6 Petrol पर 15,000 कैश + 15,000 एक्सचेंज बोनस + 5000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट, जबकि Maruti Baleno BS-4 Diesel पर 20,000 कैश + 15,000 एक्सचेंज बोनस + 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट + 5 साल की वॉरंटी उपलब्‍ध है.

Maruti Ciaz: इस कार पर आप 87,000 रुपए तक की बचत कर सकते हैं. Maruti Ciaz Sigma, Delta Petrol पर 25,000 कैश + Rs 30,000 एक्सचेंज बोनस + Rs 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. Maruti Ciaz Zeta Petrol पर 15,000 कैश + 30,000 एक्सचेंज बोनस + 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है. Maruti Ciaz Alpha Petrol, Automatic पर 30,000 एक्सचेंज बोनस + 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल रहा है. Maruti Ciaz 1.5 Diesel (DDIS 225) पर 25,000 कैश + 30,000 एक्सचेंज बोनस + 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट + 5 साल की वॉरंटी मिल रही है.

यह भी पढ़ें : Heavy Discount: 25 किलोमीटर माइलेज वाली इस कार को घर ले जाने का सुनहरा मौका

Maruti S Cross: मारुति सबसे ज्यादा डिस्काउंट S Cross पर ही मिल रहा है. इस कार पर कंपनी 1.12 लाख रुपए तक की छूट दे रही है. Maruti S Cross Sigma, Delta पर 50,000 कैश + 30,000 एक्सचेंज बोनस + 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट + 5 साल की वॉरंटी मिल रही है. वहीं Maruti S Cross Zeta, Alpha पर 40,000 कैश + 30,000 एक्सचेंज बोनस + 10,000 कॉर्पोरेट डिस्काउंट + 5 साल की वॉरंटी मिल रही है.

Source : न्यूज स्टेट ब्यूरो

Maruti Suzuki Ciaz Baleno Ignis Nexa S-Cross Maruti
      
Advertisment