logo-image

Bumper Offers: टाटा मोटर्स (Tata Motors) अपनी कारों पर दे रहा है 1.5 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट

Bumper Offers: टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने इस छूट के तहत ग्राहकों को कारों पर 1.5 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है.

Updated on: 18 Sep 2019, 11:22 AM

नई दिल्ली:

Bumper Offers: त्यौहारों के दौरान कार की मांग में बढ़ोतरी देखने को मिलती है. इसी का फायदा उठाने के लिए कार कंपनियां ग्राहकों को कई तरह के ऑफर्स और भारी डिस्काउंट (Heavy Discount) की पेशकश कर रही है. मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), टोयोटा (Toyota) और होंडा (Honda) अपनी कारों पर भारी डिस्काउंट (Heavy Discount) ऑफर कर रही हैं. इन कंपनियों के बाद अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) भी अपनी कारों पर भारी छूट ऑफर कर रहा है. टाटा मोटर्स ने इस छूट के तहत ग्राहकों को कारों पर 1.5 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट देने की घोषणा की है.

यह भी पढ़ें: अब इस वजह से लगा नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार को बड़ा झटका, जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

टाटा हेक्सा (TATA Hexa) पर सबसे अधिक 1.5 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट

टाटा मोटर्स के 'फेस्टिवल ऑफ कार्स' ऑफर के अंतर्गत टाटा टियागो (Tata Tiago) और टियागो एनआरजी पर 70,000 रुपये तक, टाटा नेक्सॉन (TATA Nexon) SUV पर 85,000 रुपये तक, टाटा टिगोर (TATA Tigor) कार पर 1.15 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर टाटा मोटर्स की SUV टाटा हैरियर (TATA Harrier) पर 50,000 रुपये तक और टाटा हेक्सा (TATA Hexa) पर सबसे अधिक 1.5 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें: Gold Price Today 18 Sep: सोने-चांदी में आज के लिए क्या बनाएं रणनीति, जानें बेहतरीन ट्रेडिंग कॉल्स

होंडा अमेज (Honda Amaze), City, Jazz, WR-V, Civic पर मिल रहा जोरदार डिस्काउंट
होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी चुनिंदा मॉडल्स पर आकर्षक छूट ऑफर कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 30 सितंबर तक ग्राहकों को जबर्दस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ग्राहक इस ऑफर के तहत 4 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट पा सकते हैं. होंडा के इस ऑफर में होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz), होंडा डब्ल्यूआर- वी (Honda WR-V), होंडा सिटी (Honda City), होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) और होंडा सिविक (Honda Civic) पर जबर्दस्त छूट मिल रही है.