Great Offers: मारूति सुजूकी की प्रीमियम कारों पर मिल रहा 1.13 लाख रुपये का डिस्काउंट

मारूति सुजूकी प्रीमियम कारों (XL6 को छोड़कर) यानि नेक्सा डीलरशिप के जरिए बिक्री की जाने वाली कारों पर 1.13 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.

मारूति सुजूकी प्रीमियम कारों (XL6 को छोड़कर) यानि नेक्सा डीलरशिप के जरिए बिक्री की जाने वाली कारों पर 1.13 लाख रुपये तक की छूट दे रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Great Offers: मारूति सुजूकी की प्रीमियम कारों पर मिल रहा 1.13 लाख रुपये का डिस्काउंट

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) - फाइल फोटो

मारूति सुजूकी (Maruti Suzuki) ने कार लवर्स के लिए शानदार पेशकश की है. कंपनी ने अपनी प्रीमियम कारों पर भारी डिस्काउंट (Heavy Discount) का ऑफर किया है. मारूति सुजूकी प्रीमियम कारों (XL6 को छोड़कर) यानि नेक्सा डीलरशिप के जरिए बिक्री की जाने वाली कारों पर 1.13 लाख रुपये तक की छूट दे रही है. आइये इस रिपोर्ट में हम ये जानने की कोशिश करते हैं कि किस प्रीमियम कार पर कितना डिस्काउंट मिल रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: इकोनॉमिक ग्रोथ को लेकर रेटिंग एजेंसी क्रिसिल (CRISIL) ने जताया बड़ा अनुमान

  1. इग्निस (IGNIS): मारूति की हैचबैक कार इग्निस (IGNIS) पर कंपनी 57 हजार रुपये का डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके तहत ग्राहकों को 30 हजार कंज्यूमर ऑफर, 20 हजार एक्सचेंज ऑफर और 7 हजार रुपये कॉर्पोरेट ऑफर किया जा रहा है.
  2. बलेनो (BALENO): प्रीमियम हैचबैक कार बलेनो की खरीद पर ग्राहक 62,400 रुपये का भारी डिस्काउंट पा सकते हैं. ग्राहकों को पेट्रोल मॉडल के लिए 35 हजार रुपये का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. इसके तहत 15 हजार रुपये कंज्यूमर ऑफर, 15 हजार एक्सचेंज ऑफर और 5 हजार रुपये का कॉर्पोरेट ऑफर भी शामिल है. इसके अलावा डीजल मॉडल पर 62,400 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इस ऑफर में 20 हजार रुपये कंज्यूमर ऑफर, 5 साल वॉरंटी, 15 हजार रुपये एक्सचेंज ऑफर और 10 हजार रुपये कॉर्पोरेट ऑफर को शामिल किया गया है.
  3. सियाज (Ciaz): मिडसाइज सिडान कार सियाज की खरीद पर ग्राहकों को 87,700 रुपये तक का भारी डिस्काउंट मिल रहा है. पेट्रोल मॉडल पर 65 हजार रुपये और डीजल मॉडल के ऊपर ग्राहकों को 87,700 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है.
  4. एस-क्रॉस (S-Cross): मारूति एस-क्रॉस पर के ग्राहकों को सबसे ज्यादा 1,12,900 रुपये का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. इसके तहत 5 साल की वारंटी भी ग्राहकों को दी जा रही है.

      
Advertisment