New Update
/newsnation/media/post_attachments/images/2019/09/16/hondcar-16.jpg)
होंडा की कारों पर मिल रहा भारी डिस्काउंट
Great Offers: कार लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल, होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी चुनिंदा मॉडल्स पर आकर्षक छूट ऑफर कर रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी 30 सितंबर तक ग्राहकों को जबर्दस्त डिस्काउंट ऑफर कर रही है. ग्राहक इस ऑफर के तहत 4 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट पा सकते हैं. होंडा के इस ऑफर में होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz), होंडा डब्ल्यूआर- वी (Honda WR-V), होंडा सिटी (Honda City), होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) और होंडा सिविक (Honda Civic) पर जबर्दस्त छूट मिल रही है.
Advertisment
यह भी पढ़ें: चीन (China) की अर्थव्यवस्था (Economy) हुई धराशायी, भारत को मिल सकता है बड़ा फायदा
- होंडा अमेज (Honda Amaze)- होंडा अमेज पर कुल 42,000 रुपये तक का बेनिफिट कंपनी दे रही है. पुरानी कार या मौजूदा कार को एक्सचेंज करने पर 12 हजार रुपये की एक्सटेंडेट वारंटी और कार एक्सचेंज की कीमत में 30 हजार रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल रहा है. एक्सचेंज नहीं करने पर भी चौथे और पांचवें साल 12 हजार रुपये की एक्सटेंडेट वारंटी का फायदा मिलेगा. इसके अलावा 16 हजार रुपये मूल्य का 3 साल का होंडा कार प्रोग्राम के तहत फायदा लिया जा सकता है.
- होंडा जैज (Honda Jazz)- होंडा जैज कार पर ग्राहकों को 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट मिलेगा. इसके अलावा कार एक्सचेंज करने पर आप 25000 रुपये तक का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा.
- होंडा डब्ल्यूआर- वी (Honda WR-V)- डब्ल्यूआर-वी कार की खरीदारी पर ग्राहक 25 हजार रुपये तक कैश डिस्काउंट पा सकते हैं. कार एक्सचेंज करने पर 20 हजार रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट भी लिया जा सकता है.
- होंडा सिटी (Honda City)- होंडा सिटी की खरीदारी पर 30,000 रुपये तक कैश डिस्काउंट मिलेगा. वहीं कार एक्सचेंज कर खरीदारी पर ग्राहकों को 32 हजार रुपये तक अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा.
- होंडा बीआर-वी (Honda BR-V)- इस कार पर 1,10,000 लाख रुपये तक छूट ग्राहकों को मिल रही है. एसयूवी सेग्मेंट की इस कार को खरीदने के लिए पुरानी या मौजूदा कार को एक्सचेंज करने पर ग्राहकों को 33,500 रुपये का कैश डिस्काउंट और 50 हजार रुपये अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा. ग्राहक 26,500 रुपये की कीमत की एसेसरीज का भी फायदा उठा सकते हैं.
- होंडा सिविक (Honda Civic)- होंडा सिविक पर 2,50,000 रुपये और सीआर-वी पर 4 लाख तक डिस्काउंट कंपनी दे रही है. सेडान कार सिविक की खरीद पर कार एक्सचेंज डिस्काउंट के रूप में ग्राहकों को 25 हजार रुपये मिलेंगे. इसके अलावा कैश डिस्काउंट 2,50,000 रुपये का फायदा लिया जा सकता है. ग्राहकों को पेट्रोल और डीजल दोनों ही वैरिएंट की कार पर यह फायदा मिलेगा. वहीं सीआर-वी पर कार लवर्स अधिकतम 4,00,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट का फायदा उठा सकते हैं.