logo-image

कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! अगस्त में ये 5 शानदार कारें होंगी लॉन्च, पढ़ें पूरी जानकारी

कॉम्पैक्ट हैचबैक और एसयूवी से लेकर लग्जरी सिडैन तक शामिल हैं

Updated on: 31 Jul 2019, 06:29 AM

highlights

  • कार प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना खास
  • कॉम्पैक्ट हैचबैक और एसयूवी से लेकर लग्जरी सिडैन तक शामिल
  • किआ मोटर्स (kia motors) की भारत में पहली कार सेल्टॉस (seltos) का लंबे समय से कार प्रेमी इंतजार कर रहे हैं

नई दिल्ली:

कार प्रेमियों के लिए अगस्त का महीना खास होने वाला है. अगस्त में कई नई कारें बाजार में आएंगी. कॉम्पैक्ट हैचबैक और एसयूवी से लेकर लग्जरी सिडैन तक शामिल हैं. किआ मोटर्स (kia motors) की भारत में पहली कार सेल्टॉस (seltos) का लंबे समय से कार प्रेमी इंतजार कर रहे हैं. यह एसयूवी 22 अगस्त को लॉन्च होगी. सेल्टॉस (seltos) तीन इंजन ऑप्शन में आएगी, जिनमें 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन, 1.5-लीटर डीजल इंजन और 1.4-लीटर टर्बोचार्ज्ड GDI पेट्रोल इंजन शामिल हैं. इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, UVO कनेक्ट सिस्टम (connect system), 360 डिग्री कैमरा (camera), वायरलेस चार्जिंग (wireless charging), 7-इंच एलसीडी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (lcd instrument cluster), 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम (sound system), स्मार्ट एयर प्यूरिफायर समेत कई शानदार फीचर्स मिलेंगे. यह एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और ह्यूंदै क्रेटा जैसी एसयूवी को टक्कर देगी. अगस्त में लॉन्च होने वाली 5 शानदार कारों के बारे में बताते हैं.

यह भी पढ़ें - तीन तलाक : कपिल सिब्बल बोले- वोटिंग के वक्त कई दल नदारद रहे, उनके इस विरोध का किया मतलब?

बीएमडब्ल्यू (BMD) अपनी इस शानदार कार का सातवां जनरेशन ला रही है. नई 3 सीरीज भारत में 21 अगस्त को लॉन्च होगी. यह कार 5 सीरीज और 7 सीरीज की तरह क्लस्टर आर्किटेक्चर प्लैटफॉर्म (cluster) पर आधारित होगी. इसका मतलब है कि नई कार वर्तमान मॉडल से बड़ी, हल्की और ज्यादा सुरक्षित होगी. नई कार के इंजन (engine) वर्तमान मॉडल वाले होंगे, लेकिन इनका पावर आउटपुट वर्तमान मॉडल से अधिक होगा.

यह भी पढ़ें - Unnao Rape Case: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बीजेपी पर साधा तीखा निशाना, tweet में लिखी ये बड़ी बात

मारुति सुजुकी (maruti suzuki) अपनी 6 सीट वाली प्रीमियम एमपीवी 21 अगस्त को लॉन्च कर सकती है. यह अर्टिगा (ertiga) पर आधारित क्रॉसओवर एमपीवी है. हालांकि, इसकी स्टाइलिंग अर्टिगा (ertiga) से कुछ अलग है. इसमें बॉडी क्लैडिंग, नए हेडलैम्प, नए बंपर और अगल डिजाइन का फ्रंट लुक दिया गया है. इसमें 1.5-लीटर वाला माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन (mild hybrid petrol engine) दिया जा सकता है.

यह भी पढ़ें - राज्यसभा में आज पेश होगा तीन तलाक बिल, BJP ने सांसदों को जारी किया व्हिप

Hyundai भारतीय बाजार में नई Grand i10 लाने की तैयारी में है. इसे 20 अगस्त को लॉन्च किया जा सकता है. नई Hyundai ग्रैंड आई10 (new hyundai grand i-10) में वर्तमान मॉडल से चौड़ी ग्रिल, नए अलॉय वील्ज, शार्प हेडलाइट और नई टेललाइट डिजाइन समेत स्टाइलिंग में कई बदलाव दिखेंगे. यह पेट्रोल और डीजल, दोनों इंजन में आएगी.