Financial Crisis: कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट, नौकरियों पर खतरा बढ़ा

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki) की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसदी घटकर 1,06,413 वाहन रह गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Financial Crisis: कार कंपनियों की बिक्री में भारी गिरावट, नौकरियों पर खतरा बढ़ा

Slowdown In Auto Sector: कारों की बिक्री में भारी गिरावट

ऑटो सेक्टर में आर्थिक मंदी (Slowdown In Auto Sector) जारी है. कंपनियों की बिक्री पर काफी खराब असर पड़ा है. इसके अलावा उन्हें अपना उत्पादन भी घटाना पड़ रहा है. अगस्त महीने में भी मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra And Mahindra), टाटा मोटर्स (Tata Motars) और होंडा (Honda) समेत कई बड़ी वाहन निर्माता कंपनियों की बिक्री (Sales) में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: RBI के नए नियम को सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank) ने किया लागू, ग्राहकों को मिलेगा सस्ता लोन

अगस्त में मारूति की बिक्री 32.7 फीसदी घटी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारूति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 फीसदी घटकर 1,06,413 वाहन रह गई है. इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी. कंपनी के मुताबिक अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 फीसदी घटकर 97,061 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 इकाई थी. इसी तरह होंडा कार्स इंडिया और टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने बिक्री में क्रमशः 51 फीसदी और 21 फीसदी की गिरावट की सूचना दी है. घरेलू क्षेत्र की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 58 फीसदी तक लुढ़क गई है. कंपनी ने पिछले 7,316 वाहनों की बिक्री की है. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 17,351 वाहनों की बिक्री दर्ज की थी.

यह भी पढ़ें: आधार कार्ड (Aadhaar Card) खो गया है चिंता की बात नहीं, सिर्फ 50 रुपये में करा सकते हैं री-प्रिंट

टाटा मोटर्स की खुदरा बिक्री में 42 फीसदी की बढ़ोतरी
बिक्री आंकड़ों पर टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि बाजार में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं लेकिन कंपनी खुदरा बिक्री को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है. उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री में 42 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है. महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री घटकर अगस्त में 36,085 इकाइयों पर रही. कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 48,324 इकाई बेचे थे. हुंडईमोटर इंडिया लिमिटेड की अगस्त में कुल बिक्री 9.54 फीसदी घटकर 56,005 वाहन रही है. पिछले साल इसी अवधि में यह बिक्री 61,912 वाहन थी.

यह भी पढ़ें: बैंकों के विलय को लेकर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) का बड़ा बयान, पढ़ें पूरी खबर

कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 16.58 प्रतिशत घटकर 38,205 वाहन रही. इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 45,801 वाहन थी. होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड की घरेलू बिक्री अगस्त महीने में 51.28 फीसदी घटकर 8,291 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,020 इकाई थी. माह के दौरान कंपनी ने 227 वाहनों का एक्सपोर्ट भी किया.

यह भी पढ़ें: HDFC Bank के बाद PNB ने भी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की दरों को लेकर किया बड़ा फैसला

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाहनों की बिक्री अगस्त में 21 फीसदी की गिरावट के साथ 11,544 इकाइयों पर रही है. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने बयान जारी कर कहा है कि पिछले साल अगस्त में उसने 14,581 वाहनों की बिक्री की थी. टीकेएम की घरेलू बिक्री अगस्त में 24 प्रतिशत की गिरावट के साथ 10,701 इकाइयों पर रही. कंपनी ने अगस्त, 2018 में 14,100 वाहनों की बिक्री की थी. एमजी मोटर इंडिया ने रविवार को कहा कि अगस्त में उसने 2,018 वाहनों की खुदरा बिक्री की.

Maruti Suzuki Economic Slowdown Financial Crisis New Delhi Hyundai
      
Advertisment