Best Affordable Cars: 7 लाख से भी कम में मिल रही ये कारें... जानें फीचर्स

त्योहारी सीजन में खरीदें बेहतरीन कार वो भी बेहद सस्ते में, यहां इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे चार ऑप्शन बताने जा रहे हैं...

त्योहारी सीजन में खरीदें बेहतरीन कार वो भी बेहद सस्ते में, यहां इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे चार ऑप्शन बताने जा रहे हैं...

author-image
Sourabh Dubey
New Update
Cars-Under-7-Lakh

Cars-Under-7-Lakh( Photo Credit : news nation)

त्योहारी सीजन की शुरुआत हो चुकी है... इस समय लोग कई नई चीजों की खरीदारी करते हैं. ऐसे में आप में से भी कई लोग नए वाहन लेने का सोच रहे होंगे, तो फिर ये खबर आपके काम की है. दरअसल आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे 4 कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो काफी कम बजट में बेहतरीन फीटर्स और जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ आ रही है. बता दें कि यहां आपको 7 लाख रुपये की प्राइस रेंज तक आने वाली बेहतरीन कारें बता रहे हैं... 

निसान मैग्नाइट 

Advertisment

6 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत से शुरू होने वाली ये कार, दो पेट्रोल इंजन विकल्पों के साथ आती है. बता दें कि निसान मैग्नाइट में एक 1-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड इंजन (72PS/96Nm) और एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन (100PS/160Nm) इंजन मिलता है. इसमें नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के साथ 5-स्पीड एएमटी का ऑप्शन भी मिल रहा है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड  है, और टर्बो इंजन के साथ CVT का ऑप्शन भी मिल रहा है. 

publive-image

मारुति सुजुकी बलेनो

मारुति बलेनो की एक्स शोरूम कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है. इसमें आपको आइडल-स्टार्ट/स्टॉप तकनीक भी मिलती है. इस गाड़ी में कंपनी 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) दे रही है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT के साथ जोड़ा गया है.

publive-image

हुंडई एक्सटर

6 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ आने वाले नई हुंडई एक्सटर में 1.2-लीटर पेट्रोल-सीएनजी (69PS/95Nm) का ऑप्शन मिलता है. साथ ही इसमें 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ-साथ 1.2-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन (83PS/114Nm) भी कंपनी दे रही है. इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ कनेक्ट किया गया है.

publive-image

मारुति सुजुकी स्विफ्ट 

करीब 5.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत में आने वाली मारुति सुजुकी स्विफ्ट में माइलेज बढ़ाने के लिए एक एक्टिव स्टार्ट/स्टॉप फ़ंक्शन मुहैया कराया गया है. साथ ही इसमें 268 लीटर के बूट स्पेस और सीएनजी वेरिएंट में 77.5PS और 98.5Nm का आऊटपुट मिलता है, जो केवल 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ आता है. न सिर्फ ये बल्कि इसमें 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन (90PS/113Nm) भी मिलता है, जिसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 5-स्पीड AMT के साथ कनेक्ट किया गया है.

publive-image

Source : News Nation Bureau

Nissan Magnite Hyundai Exeter Tata Punch Maruti Suzuki Swift Cars Under 7 Lakh 7वें वेतन आयोग टाटा पंच हुंडई एक्सटर मारुति सुजुकी बलेनो Maruti Suzuki Baleno
Advertisment