फेस्टिव सीजन शुरू हो चुका है... इसी बीच कार ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी है. दरअसल देश-विदेश की कई मशहूर कार निर्माता कंपनियों ने अपने कई मॉडल्स पर बड़े ऑफर्स की पेशकश की है, जिसके बाद इन वाहनों की कीमत में काफी ज्यादा गिरावाट दर्ज की गई है. बता दें कि कंपनी इन ऑफर्स के तहत नकद छूट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट जैसे तमाम ऑफर्स दे रहे हैं. तो ऐसे में चलिए जानें किस कार में कितनी मिल रही है छूट...
होंडा कारों पर छूट...
1.होंडा सिटी
होंडा सिटी पेट्रोल पर फिलहाल सबसे ज्यादा 75,000 रुपये तक का डिस्काउंट ग्राहकों को दिया जा रहा है. इसमें 25,000 रुपये तक का कैश डिस्काउंट, 26,000 रुपये की एक्सेसरीज़ और लॉयल्टी बोनस, समेत कार एक्सचेंज डिस्काउंट मिल रहा है. बता दें कि इस सेडान की एक्स शोरूम कीमत 11.63 लाख रुपये से शुरू होती है, जो स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड वेरिएंट के लिए 18.89 लाख रुपये तक जाती है.
/newsnation/media/post_attachments/7170e28c49d0d2a1b7b9ffbfaba6524574c6f3be9ec77ff6cb803e07be45fbc4.jpg)
2. होंडा अमेज़
होंडा मोटर्स की अमेज़ सेडान पर फिलहाल 57,000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट मिल रहा है, जिसमें ग्राहकों को 20,000 रुपये तक का खास कॉर्पोरेट डिस्काउंट और 15,000 तक का कार एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. बता दें कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपये से शुरू होती है.
/newsnation/media/post_attachments/63d2093e66ea0faeb883721647e3a133f95f5687080efe1ddefff3c4f242eecf.jpg)
हुंडई कारों पर छूट...
1. i20 एन लाइन
हुंडई कंपनी अपनी i20 N लाइन प्री-फेसलिफ्ट मॉडल पर 50,000 रुपये तक की छूट दे रही है. बता दें कि इसकी कीमत कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू होती है.
/newsnation/media/post_attachments/1913d8c4e0c8c9e3f6a3bc9895ca63125ddc9a6a80cc6013d262d1d749cbbc29.jpg)
2. हुंडई ग्रैंड आई10 निओस
हुंडई अपनी ग्रैंड आई10 निओस पर ग्राहकों को 43000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. ग्राहक इतनी बड़ी छूट के साथ, ये गाड़ी खरीद सकते हैं.
/newsnation/media/post_attachments/0bc6c4958b0b1a783e4ed58ead3ae1c3260e5da168e594774152d4f9e5d3fe6b.jpg)
3. हुंडई ऑरा
हुंडई की ऑरा ग्रैंड आई10 निओस पर कंपनी 33000 रुपये तक का बड़ा डिस्काउंट दे रही है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6.43 लाख रुपये से शुरू होती है. इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 5.84 लाख रुपये है.
/newsnation/media/post_attachments/73f54344aded4c50621373290c642835712c02502ddc1463d58c3d75a8485cf9.jpg)
Source : News Nation Bureau