Festive Offer: होंडा (Honda) की कारों पर मिल रहा है 5 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट

Festive Offer: होंडा के इस ऑफर में होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz), होंडा डब्ल्यूआर- वी (Honda WR-V), होंडा सिटी (Honda City), होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) और होंडा सिविक (Honda Civic) पर जबर्दस्त छूट मिल रही है.

Festive Offer: होंडा के इस ऑफर में होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz), होंडा डब्ल्यूआर- वी (Honda WR-V), होंडा सिटी (Honda City), होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) और होंडा सिविक (Honda Civic) पर जबर्दस्त छूट मिल रही है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Festive Offer: होंडा (Honda) की कारों पर मिल रहा है 5 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट

होंडा (Honda) की कारों पर मिल रहा है 5 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट( Photo Credit : फाइल फोटो)

Bumper Offer: फेस्टिव सीजन (Festive Season) में कार लवर्स को लुभाने के लिए ज्यादातर कंपनियां शानदार ऑफर्स की पेशकश कर रही हैं. होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) भी अपनी चुनिंदा मॉडल्स पर आकर्षक छूट ऑफर (Festive Offer) कर रहा है. ग्राहक इस ऑफर के तहत 5 लाख रुपये तक बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) पा सकते हैं. होंडा के इस ऑफर में होंडा अमेज (Honda Amaze), होंडा जैज (Honda Jazz), होंडा डब्ल्यूआर- वी (Honda WR-V), होंडा सिटी (Honda City), होंडा बीआर-वी (Honda BR-V) और होंडा सिविक (Honda Civic) पर जबर्दस्त छूट मिल रही है. कंपनी का यह डिस्काउंट 31 अक्टूबर तक के लिए है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुनिया की इस बड़ी रेटिंग एजेंसी ने भारत की GDP को लेकर जारी की चौंकाने वाली रिपोर्ट

  1. होंडा अमेज (Honda Amaze)- ग्राहकों को होंडा अमेज कार के ऊपर 42,000 तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके तहत एक्सचेंज बोनस, एक्सटेंडेड वॉरंटी और होंडा केयर मेनेटेनेंल प्रोग्राम जैसे ऑफर्स को शामिल किया गया है. अमेज की शुरुआती कीमत 5.93 लाख रुपये रखी गई है.
  2. होंडा जैज (Honda Jazz)- प्रीमियम हैचबैक होंडा जैज के ऊपर 50 हजार रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है. इस ऑफर के तहत 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस को शामिल किया गया है. कंपनी ने जैज की शुरुआती कीमत 7.45 लाख रुपये रखी है.
  3. होंडा डब्ल्यूआर- वी (Honda WR-V)- SUV होंडा डब्ल्यूआर- वी के ऊपर 45,000 रुपये तक का फायदा मिल रहा है. इसके तहत ग्राहकों को 25 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 20 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. कंपनी का यह ऑफर डब्ल्यूआरवी के पेट्रोल और डीजल मॉडल पर मिल रहा है. कंपनी ने होंडा डब्ल्यूआर- वी की शुरुआती कीमत 8.15 लाख रुपये रखी है.
  4. होंडा सिटी (Honda City)- होंडा की पॉप्युलर सिडान कार होंडा सिटी पर 62,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. इसके तहत 32 हजार रुपये कैश डिस्काउंट और 30 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस शामिल है. कंपनी ने होंडा सिटी की शुरुआती कीमत 9.81 लाख रुपये रखी है.
  5. होंडा बीआर-वी (Honda BR-V)- होंडा बीआर-वी SUV पर 1.10 लाख रुपये तक का फायदा लिया जा सकता है. इसके तहत 33,500 कैश डिस्काउंट, 50 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस और 26,500 रुपये की एसेसरीज को शामिल किया गया है. होंडा बीआर-वी की शुरुआती कीमत 9.53 लाख रुपये से शुरू होती है.
  6. होंडा सिविक (Honda Civic)- होंडा सिविक के ऊपर 2.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. डीजल मॉडल पर 2.5 लाख रुपये तक का कैश डिस्काउंट और गारंटीड वैल्यू बायबैक मिल रहा है. पेट्रोल के VCVT वैरिएंट पर 2.5 लाख रुपये कैश डिस्काउंट, पेट्रोल VX CVT या ZX CVT वैरिएंट पर 75 हजार रुपये तक का कैश डिस्काउंट और 25 हजार रुपये एक्सचेंज बोनस मिल रहा है. कंपनी ने सिविक की शुरुआती कीमत 17.94 लाख रुपये तय की है.
  7. सीआर-वी (CR-V)- प्रीमियम SUV सीआर-वी पर कंपनी 5 लाख रुपये तक का भारी डिस्काउंट ऑफर कर रही है. डीजल सीआर-वी ऑल व्हील ड्राइव वैरिएंट पर 5 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट और गारंटीड वैल्यू बायबैक मिल रहा है. कंपनी ने इस एसयूवी की शुरुआती कीमत 28.27 लाख रुपये रखी है.

      
Advertisment