Advertisment

EV तो खरीद ली पर कम दूरी बन रही सिरदर्द, अब नहीं होना होगा परेशान मिलेगा समाधान

EV Tips For Mileage And Performance: गाड़ी खरीदने का विचार तो मन में आ रहा है वहीं ईवी भी ध्यान खींच रही है तो अब माइलेज के लिए परेशान होना बंद कर दीजिए.

author-image
Shivani Kotnala
New Update
EV Tips For Mileage And Performance

EV Tips For Mileage And Performance( Photo Credit : Social Media)

Advertisment

EV Tips For Mileage And Performance: गाड़ी की बात आने पर अब बात इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर ही आकर रुकती है. वहीं रुकने के नाम पर आपके मन में भी ईवी के अचानक बीच रास्ते रुक जाने का डर अक्सर घर करता होगा. गाड़ी खरीदने का विचार तो मन में आ रहा है वहीं ईवी भी ध्यान खींच रही है तो अब माइलेज के लिए परेशान होना बंद कर दीजिए. पेट्रोल- डीजल और सीएनजी से चलने वाली गाड़ियों से कई बेहतर ईवी का विक्लप है बशर्ते आपको गाड़ी की माइलेज से जु़ड़े टिप्स मालूम हों. इस आर्किटल में आपके लिए कुछ काम के टिप्स साझा करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप भी अपनी ईवी को लंबी दूरी के रास्तों पर दौड़ाने से नहीं झिझकेंगे.

सही मोड पर गाड़ी चलाना है जरूरी
अक्सर लोग सड़क पर गाड़ी को फर्राटेदार स्पीड पर चलाना चाहते हैं. वे चाहते हैं कि इलेक्ट्रिक व्हीकल के साथ भी ऐसा ही किया जाए. लेकिन आपको समझने की जरूरत है कि जितनी तेज स्पीड में गाड़ी को दौड़ाया जाएगा उतना ही ज्यादा लोड बैटरी पर पड़ेगा. यानि ज्यादा स्पीड का मतलब बैटरी का ज्यादा खर्च होना और कम दूरी तय कर पाना. इसलिए जरूरी है कि गाड़ी को जितना हो सके स्पोर्ट्स मोड की जगह इकॉनोमी मोड पर ही चलाएं.

बैटरी का रखें खास ख्याल
जिस तरह सीपीयू को कंप्यूटर का मेन पार्ट या ब्रेन कहा जाता है उसी तरह ईवी में बैटरी का सारा खेल होता है. अगर ईवी खरीदने का मन बना रहे हैं तो अच्छी बैटरी वाली ईवी के ऑप्शन पर ही जाएं. मार्केट में आपको डबल बैटरी वाली ईवी के ऑप्शन भी मिलते हैं. आपका पैसा डबल बैटरी वाली ईवी पर खर्च करना किसी भी कीमत पर बेफिजूल नहीं जाने वाला है.

ये भी पढ़ेंः 40 साल पहले लॉन्च हुई थी मारुति 800, कंपनी ने खोज प्रदर्शन में सजाई पहली कार

छोटे खर्चों से बचने की ना करें कोशिश
मशीन चाहे जो भी हो मेंटेनेंस की जरूरत होती ही है. जितनी अच्छी मेंटेनेंस उतनी ही अच्छी कार्यक्षमता होती है. यही फॉर्मूला आपको ईवी पर भी अप्लाई करना है. ईवी खरीद ली है तो उसकी मेंटेनेंस का खास ख्याल रखें. समय- समय पर कार की मेंटेनेंस पर खर्च कर सकते हैं. क्यों कि ईवी की मेंटेनेंस का खर्च दूसरी गाड़ियों के मुकाबले कम ही आता है. 

लंबी दूरी के लिए कर ले पहले ही प्लानिंग
अब तक आप अपनी ईवी का इस्तेमाल कम दूरी के सफर के लिए ही करते होगें लेकिन प्लानिंग अच्छी हो तो आप लंबी दूरी के लिए भी ईवी का इस्तेमाल कर सकते हैं. किसी भी ट्रिप पर निकलने से पहले रास्तों की जानकारी आपको होती ही है बस इसी प्लानिंग के साथ कोशिश करें कि आप ईवी को हाईवे वाले रास्तों पर ना लेकर जाएं. जितने हो सके इससे बचें. हाईवे पर गाड़ी तेज दौड़ानी ही पड़ती है जिसका असर गाड़ी की बैटरी पर ही पड़ेगा. इसके साथ ही रास्तों पर चार्जिंग स्टेशन की सुविधा मिल जाए तो आपका काम और भी आसान हो जाएगा. इसलिए किसी भी ट्रिप से पहले इसकी दूरी और रास्तों को लेकर प्लानिंग कर लें.

EV Tips EV Tips For Mileage EV Tips For Performance EV Tips For Mileage And Performance
Advertisment
Advertisment