logo-image

एस्कार्ट्स टैक्ट्रर (Escorts Tractor) की बिक्री नवंबर में 4.5 फीसदी गिरी

नवंबर 2018 में एस्कार्ट्स (Escorts) ने 8005 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके 7,379 ट्रैक्टर बिके.

Updated on: 02 Dec 2019, 03:02 PM

दिल्ली:

एस्कॉर्ट्स लिमिटेड (Escorts Ltd) के ट्रैक्टरों की बिक्री इस वर्ष नवंबर महीने में 4.5 फीसदी गिरकर 7,642 इकाई रही. कंपनी ने सोमवार को शेयर बाजार को यह जानकारी दी. नवंबर 2018 में इसने 8005 ट्रैक्टर बेचे थे. कंपनी ने बताया कि इस दौरान घरेलू बाजार में उसके 7,379 ट्रैक्टर बिके. एक साल पहले यह आंकड़ा 7,641 का था. नवंबर 2019 में कंपनी का निर्यात घट कर 263 इकाई रह गया. पिछले साल इसी महीने में इसने 364 ट्रैक्टर विदेशों में बेचे थे.

यह भी पढ़ें: Gold Silver Technical Analysis: इंट्राडे में सोने में 500 रुपये से ज्यादा की गिरावट के आसार, एंजेल ब्रोकिंग की रिपोर्ट

Maruti Suzuki की बिक्री 1.9 फीसदी लुढ़की

कार बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री नवंबर महीने में 1.9 प्रतिशत गिरकर 1,50,630 इकाइयों पर आ गई. कंपनी ने रविवार को इसकी जानकारी दी. कंपनी ने एक बयान में कहा कि पिछले साल नवंबर में उसने 1,53,539 इकाइयों की बिक्री की थी. कंपनी ने कहा कि आलोच्य माह (Reporting month) के दौरान उसकी घरेलू बिक्री पिछले साल की 1,46,018 इकाइयों की तुलना में 1.6 प्रतिशत गिरकर इस साल 1,43,686 इकाइयों पर आ गई.

यह भी पढ़ें: PMC Bank Scam: खाताधारकों को प्रमोटरों की जब्त संपत्ति की नीलामी से दिया जा सकता है पैसा

इस दौरान आल्टो और वैगनआर समेत मिनी श्रेणी के वाहनों की बिक्री 29,954 इकाइयों से 12.2 प्रतिशत कम होकर 26,306 इकाइयों पर आ गई. हालांकि इस दौरान स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजायर समेत कॉम्पैक्ट श्रेणी की बिक्री 7.6 प्रतिशत बढ़कर 78,013 इकाइयों पर पहुंच गई. मध्यम आकार के सेडान वाहन सिआज की बिक्री इस दौरान 3,838 इकाइयों से गिरकर 1,448 इकाइयों पर आ गई.

यह भी पढ़ें: गंभीर संकट में अर्थव्यवस्था, मोदी सरकार बना रही जनता को मूर्ख, पूर्व वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा (Yashwant Sinha) का बड़ा बयान

विटारा ब्रेजा, एस-क्रॉस और एर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 1.3 प्रतिशत गिरकर 23,204 इकाइयों पर आ गई. कंपनी ने कहा कि आलोच्य महीने के दौरान निर्यात भी 7.7 प्रतिशत गिरकर 6,944 इकाइयों पर आ गया.