logo-image

पेट्रोल- डीजल के बढ़ती कीमतों से Electric Cars विक्रेता कंपनियों की बल्ले- बल्ले, Hero Electric ने मारी बाजी

Electric Cars Sale Increased: सीएनजी और पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ने से ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प पर जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021- 22 में इलेक्ट्रिक कार की सेल्स में 211% का इजाफा हुआ है.

Updated on: 01 Apr 2022, 09:31 AM

highlights

  • हीरो इलेक्ट्रिक की कंपनी को सबसे ज्यादा ग्राहकों ने पसंद किया
  • टाटा मोटर्स ने 9,794 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंकड़ा छूआ

नई दिल्ली:

Electric Cars Sale Increased: पिछले दिनों से लगातार तेल की कीमतें आसमान छू रही हैं. पिछले 10 दिनों में पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ने से आम आदमी की जेब पर बड़ा वार हुआ है. ऐसे में वाहन चालकों का खर्चा बढ़ गया है. आगे भी तेल की कीमतों में उछाल की संभावना बनी हुई है. इसका सबसे बड़ा फायदा इलेक्ट्रिक कार विक्रेता कंपनियों को मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ताज़े आंकड़े बताते हैं कि सीएनजी और पेट्रोल- डीजल की कीमतें बढ़ने से ग्राहक इलेक्ट्रिक कारों के विकल्प पर जा रहे हैं. आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2021- 22 में इलेक्ट्रिक कार की सेल्स में 211% का इजाफा हुआ है.

सड़क परिवहन मंत्रालय (Ministry of Road Transport and Highways of India) के अधीन वाहन पोर्टल के रजिस्टर्ड डेटा बताता है कि साल 2021-22 में भारत में अभी तक 4,19,812 इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री रही. वहीं वित्त वर्ष 2020-21 में यह आंकड़ा केवल 1,34,853 वाहनों की बिक्री का था.

वित्त वर्ष 2022 में इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों की सेल में इजाफा रहा. डेटा के अनुसार साल 2022 में 2 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री हुई. जबकि साल 2021 में केवल 35,626 इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री हुई थी. इस तरह एक साल में 461% का इजाफा देखने को मिला.

यह भी पढ़ेंः Hydrogen Car 'मिराई' से संसद पहुंचे नितिन गडकरी, भविष्य की दिखाई झलक

इलेक्ट्रिक दोपहिया की बिक्री में सबसे ज्यादा हीरो इलेक्ट्रिक व्हीकल्स प्राइवेट लिमिटेड (Hero Electric Vehicles Pvt Ltd )कंपनी की गाड़ियों को पसंद किया गया. कंपनी ने 29 मार्च 2022 तक 63,000 इलेक्ट्रिक दोपहिया गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा छूआ. इसके बाद ओकिनावा और एम्प्रे की ब्रिकी अच्छी रही. टाटा मोटर्स ने 9,794 इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री का आंकड़ा छूआ.