logo-image

अक्टूबर में घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में 14 फीसदी की बढ़ोतरी

2019 की इसी अवधि में घरेलू बाजार में 2,71,737 यूनिट बेचीं गईं थीं, जबकि इस साल 3,10,294 यात्री वाहन बेचे गए.

Updated on: 11 Nov 2020, 12:30 PM

नई दिल्ली:

इस फेस्टिव सीजन में साल-दर-साल के आधार पर अक्टूबर में होने वाली घरेलू यात्री वाहनों की बिक्री में तेजी आई है. बुधवार को जारी हुए इण्डस्ट्री के आंकड़ों के अनुसार, अक्टूबर में यात्री वाहनों की बिक्री 14.19 प्रतिशत बढ़ी. इस श्रेणी में कारें, यूटिलिटी व्हीकल्स और वैन शामिल हैं. 2019 की इसी अवधि में घरेलू बाजार में 2,71,737 यूनिट बेचीं गईं थीं, जबकि इस साल 3,10,294 यात्री वाहन बेचे गए.

यह भी पढ़ें: कार लवर्स को बड़ा झटका, Audi ने सभी मॉडल के दाम बढ़ाने का किया ऐलान

सितंबर में कुल 2,72,027 यात्री वाहन की हुई थी बिक्री
सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्च र्स (सियाम) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार भी अक्टूबर के दौरान बिक्री में क्रमिक वृद्धि देखी गई. वहीं इससे पहले सितंबर में कुल 2,72,027 यात्री वाहन घरेलू बाजार में बेचे गए थे.

यह भी पढ़ें: SUV लवर्स को मिलेंगे कई ऑप्शन, Tata Motors बनाएगी सबसे बड़ा SUV पोर्टफोलियो

बता दें कि वाहन विक्रेताओं के संगठन फाडा (FADA) के मुताबिक भी अक्टूबर माह में यात्री कारों (Passenger Vehicle Sales) की खुदरा बिक्री साल दर साल आधार पर 8.8 प्रतिशत घटकर 2,49,860 इकाई रह गई. आपूर्ति संबंधी मुद्दों के चलते वाहनों का पंजीकरण धीमा पड़ा है. फेडरेशन आफ आटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (फाडा) के मुताबिक यात्री कारों की बिक्री एक साल पहले अक्टूबर 2019 में 2,73,980 इकाई रही है. फाडा देशभर के 1,464 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों में से 1,257 कार्यालयों से आंकड़े जुटाती है. (इनपुट एजेंसी)