Auto Sector Crisis: 31.57 फीसदी घट गई पैसेंजर व्हीकल की बिक्री

कमर्शियल व्हीकल में 38.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पूरे ऑटो सेक्टर की बात करें तो अगस्त महीने में बिक्री में 23.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

कमर्शियल व्हीकल में 38.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पूरे ऑटो सेक्टर की बात करें तो अगस्त महीने में बिक्री में 23.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Auto Sector Crisis: 31.57 फीसदी घट गई पैसेंजर व्हीकल की बिक्री

सभी गाड़ियों की बिक्री 23.55 फीसदी गिरी

अगस्त के दौरान सभी सेग्मेंट की पैसेंजर व्हीकल में 31.57 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. कमर्शियल व्हीकल में 38.71 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. पूरे ऑटो सेक्टर की बात करें तो अगस्त महीने में बिक्री में 23.55 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. Two Wheelers बिक्री में 22.24 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है. वहीं दूसरी ओर एक्सपोर्ट 2 फीसदी बढ़ा है. सोसाइटी ऑफ ऑटो मनुफैक्चरर्स (SIAM) ने जारी किए आंकड़े.

Advertisment

यह भी पढ़ें: सातवां वेतन आयोग (7th Pay Commission): इस राज्य के कर्मचारियों को हुआ बड़ा फायदा, अक्टूबर से मिलेगी बढ़ी सैलरी

गाड़ियों के उत्पादन में भी गिरावट
अगस्त में कुल 2,77,432 पैसेंजर व्हीकल का प्रोडक्शन हुआ है, जबकि अगस्त 2018 में 3,67,094 पैसेंजर व्हीकल का उत्पादन हुआ था. टू व्हीलर का प्रोडक्शन जहां 17.08 फीसदी अगस्त में घटा है वहीं सेल्स में भी 22.24 फीसदी की गिरावट आई है. अप्रैल से अगस्त 2019 तक में गाड़ियों के प्रोडक्शन में 12.25 फीसदी की गिरावट आई है. ऑटो कंपनियों ने कुल 1,20,20,944 गाड़ियों का उत्पादन किया जबकि अप्रैल अगस्त 2018 में कुल 1,36,99,848 गाड़ियों का उत्पादन हुआ था.

यह भी पढ़ें: बैंक ऑफ इंडिया (Bank Of India) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) को लेकर किया बड़ा फैसला

पैसेंजर व्हीकल सेगमेंट में कारों के सेल्स में 41.09 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. अगस्त 2019 में कुल 1,96,524 पैसेंजर गाड़ियों की बिक्री हुई जबकि 2018 जुलाई में 287,198 गाड़ियों की बिक्री हुई थी. अप्रैल से अगस्त 2019 तक में गाड़ियों के सेल्स में 15.89 फीसदी की गिरावट आई है, जिसमे पैसेंजर कारों की सेल्स में 23.54 फीसदी टू व्हीलर के सेल्स में 14.85 की कमी आई है.

New Delhi Car Sales SIAM Car Sales Down Auto Sector Crisis
      
Advertisment