Advertisment

Diwali Car Offers 2021: 5 लाख रुपये से कम कीमत की इन कारों पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट, जानिए क्या होंगे फायदे

Diwali Car Offers 2021: त्योहारी सीजन होने की वजह से कार कंपनियां अपनी कम कीमत वाली कारों के ऊपर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) ऑफर कर रही हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Maruti Suzuki Alto-Datsun Redi-Go

Maruti Suzuki Alto-Datsun Redi-Go( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

Diwali-Dhanteras Car Offer 2021: अगर आप इस धनतेरस या दिवाली (Diwali 2021) पर 5 लाख रुपये (Cars Under Rs 5 Lakh) से कम कीमत की एक शानदार माइलेज (Best Mileage Car) वाली कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आप इस त्योहारी सीजन में काफी पैसा बचा सकते हैं. दरअसल, त्योहारी सीजन होने की वजह से कार कंपनियां अपनी कम कीमत वाली कारों के ऊपर बंपर डिस्काउंट (Bumper Discount) ऑफर कर रही हैं. मारूति सुजूकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) और डेटसन रेडी-गो (Datsun Redi-Go) की खरीदारी पर कस्टमर्स को अच्छा खासा डिस्काउंट मिल रहा है. ऐसे में इन दोनों कारों के ऊपर क्या डिस्काउंट मिल रहा है, आइए जानने की कोशिश करते हैं.

यह भी पढ़ें:  त्योहारों पर कार खरीदारों के लिए सुनहरा मौका, इन SUV पर मिल रहा है बंपर डिस्काउंट

Maruti Suzuki Alto
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर आप इस धनतेरस या दिवाली के मौके पर मारूति सुजूकी ऑल्टो की खरीदारी करने जा रहे हैं तो आपको कुल 43 हजार रुपये तक की बचत हो सकती है. मारूति ऑल्टो के ऊपर 25 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा पुरानी कार को एक्सचेंज करने पर नई मारूति ऑल्टो की खरीदारी पर कस्टमर्स को 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली में मारूति ऑल्टो की एक्स शोरूम कीमत 3.15 लाख रुपये से लेकर 4.83 लाख रुपये के बीच है. 

Datsun Redi-Go
Datsun Redi-Go की खरीदारी पर ग्राहकों को 40 हजार रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है. ग्राहकों को Redi-Go की खरीदारी पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है. इसके अलावा 5 हजार रुपये का अतिरिक्त कॉर्पोरेट डिस्काउंट भी ऑफर किया जा रहा है. दिल्ली में इस कार की एक्स शोरूम कीमत 3,97,800 रुपये से लेकर 4,95,600 रुपये के बीच है.

HIGHLIGHTS

  • मारूति ऑल्टो के ऊपर 25 हजार रुपये का कंज्यूमर ऑफर और 3 हजार रुपये का कॉर्पोरेट बोनस ऑफर
  • Redi-Go की खरीदारी पर 20 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 15 हजार रुपये का एक्सचेंज बोनस
आईपीएल-2021 Diwali 2021 Maruti Suzuki Alto Datsun redi-Go Cars Under Rs 5 Lakh Diwali Car Offers 2021 Diwali-Dhanteras Car Offer 2021 मारूति सुजूकी ऑल्टो
Advertisment
Advertisment
Advertisment