रिकॉर्ड कार उत्पादन के बावजूद टेस्ला को 40.8 करोड़ का शुद्ध घाटा

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को 30 जून को खत्म हुई साल 2019 की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 95,200 कारों की आपूर्ति करने के बावजूद 40.8 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
रिकॉर्ड कार उत्पादन के बावजूद टेस्ला को 40.8 करोड़ का शुद्ध घाटा

Tesla Car

एलन मस्क की इलेक्ट्रिक कार कंपनी टेस्ला को 30 जून को खत्म हुई साल 2019 की दूसरी तिमाही में रिकॉर्ड 95,200 कारों की आपूर्ति करने के बावजूद 40.8 करोड़ का शुद्ध घाटा हुआ है. टेस्ला ने इस दौरान कुल राजस्व 6.3 अरब डॉलर दर्ज किया जो पिछले साल की दूसरी तिमाही में हुए चार अरब डॉलर से उल्लेखनीय रूप से बेहतर है. कंपनी ने यह भी घोषणा की है कि उसके मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी जे.बी. स्ट्रॉबेल कंपनी छोड़ रहे हैं. कंपनी ने बुधवार को जारी एक बयान में कहा, 'वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही में हमने रिकॉर्ड 95,356 वाहनों की आपूर्ति की और 87,048 कारों का रिकॉर्ड उत्पादन किया, इसके साथ ही हमने 2018 की चौथी तिमाही में बनाए अपने पिछले 91,000 कारों की आपूर्ति और 86,600 कारों के उत्पादन के आंकड़े को पार कर दिया.'

Advertisment

ये भी पढ़ें: भारत में BMW X7 और 7 SERIES कार लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

कंपनी ने कहा, 'इस वृद्धि और संचालन संबंधी सुधार के बाद हमें 61.4 करोड़ की निशुल्क नकदी प्रवाह उत्पन्न किया. हमने इस तिमाही के अंत में पांच अरब डॉलर की नकदी और नकदी के समकक्ष अर्जित किया, जो टेस्ला के इतिहास में सर्वोच्च है.'

Tesla Auto News car Tesla car
      
Advertisment