बिहार में निष्पक्ष चुनाव होना चाहिए, विपक्ष सवाल उठाकर निभा रहा अपनी जिम्मेदारी : राज बब्बर
बिहार में मतदाता सूची पुनरीक्षण पर 'वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया' का रिएक्शन, लोकतंत्र के लिए बताया खतरा
शहबाज शरीफ ने एक बार फिर दिखाई बेशर्मी, पहलगाम हमले को लेकर भारत पर लगाए गंभीर आरोप
फ्रांस के राष्ट्रपति ने वांग यी से मुलाकात की
IND vs ENG: ऋषभ पंत ने शॉट लगाने के चक्कर में दूर फेंका बल्ला, घायल होने से बाल-बाल बचे खिलाड़ी-अंपायर, देखें VIDEO
कांग्रेस पर जनता को भरोसा नहीं : कैलाश विजयवर्गीय
सेनेगल के प्रधानमंत्री के साथ सीएमजी का विशेष साक्षात्कार
आनंद विहार नमो भारत स्टेशन पर कला प्रदर्शनी के साथ निःशुल्क लाइव पोर्ट्रेट का आनंद उठा रहे नमो भारत के यात्री
भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष जगजीवन राम, जिन्होंने बदला देश का भविष्य

Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन की वजह से मई में वाहन निर्यात 73 फीसदी लुढ़का

Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन के कारण आपूर्ति व्यवस्था संबंधी मसले के कारण अमेरिका और मेक्सिको जैसे बाजारों में निर्यात में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी.

Coronavirus (Covid-19): लॉकडाउन के कारण आपूर्ति व्यवस्था संबंधी मसले के कारण अमेरिका और मेक्सिको जैसे बाजारों में निर्यात में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
cars

Coronavirus (Covid-19): वाहन निर्यात (Vehicles Export)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): इंजीनियरिंग निर्यात संवर्धन परिषद (ईईपीसी) ने कहा है कि पिछले महीने वाहन निर्यात (Vehicles Export) पिछले साल के इसी माह के मुकाबले 73 प्रतिशत घटकर 23.03 करोड़ डॉलर (1,736 करोड़ रुपये) रहा. ‘लॉकडाउन’ के कारण आपूर्ति व्यवस्था संबंधी मसले के कारण अमेरिका और मेक्सिको जैसे बाजारों में निर्यात में उल्लेखनीय गिरावट दर्ज की गयी. ईईपीसी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि वाहनों के कल-पुर्जों का निर्यात भी माह के दौरान काफी नीचे रहा.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: किसानों के लिए बड़ी मुसीबत, खपत घटने से 25 फीसदी कम मिल रहा दूध का भाव

पिछले महीने अमेरिका को निर्यात 13.7 लाख डॉलर का रहा
अमेरिका, मेक्सिको, जर्मनी और जापान जैसे महत्वपूर्ण बाजारों में 34 से 68 प्रतिशत की गिरावट आयी. बयान में कहा गया है कि कोविड-19 स्वास्थ्य संकट का देश के वाहन निर्यात पर मई 2020 में काफी प्रतिकूल प्रभाव पड़ा. सालाना आधार पर यह 98 प्रतिशत नीचे रहा जबकि अमेरिका और मेक्सिको जैसे प्रमुख बाजारों में निर्यात में 65 प्रतिशत की गिरावट आयी. परिषद के अनुसार पिछले महीने अमेरिका को निर्यात 13.7 लाख डॉलर का रहा जबकि पिछले साल इसी महीने में यह 7.982 करोड़ डॉलर का था. वहीं मेक्सिको को निर्यात 4.25 करो़ड़ डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 12.298 करोड़ डॉलर था.

यह भी पढ़ें: Gold Rate Today: सोने-चांदी में आज मजबूती का अनुमान जता रहे हैं एक्सपर्ट्स, देखें टॉप ट्रेडिंग कॉल्स 

ईईपीसी इंडिया के चेयरमैन रवि सहगल ने कहा कि आवाजाही पर पाबंदी से आपूर्ति व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई. इसके अलावा महामारी के कारण विदेशों से आये आर्डर बड़े पैमाने पर रद्द हुए. मई, 2020 में इससे पूर्व वर्ष के इसी माह की तुलना में कुल 33 इंजीनियरिंग पैनल में से 28 की वृद्धि में गिरावट आयी. बयान के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-मई के दौरान निर्यात 83 प्रतिशत घटकर 28.11 करोड़ डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी अवधि में 163.27 करोड़ डॉलर था. वहीं वाहनों के कल-पुर्जों का निर्यात मई 2020 में 65.5 प्रतिशत घटकर 16.32 करोड़ डॉलर रहा जो एक साल पहले इसी महीने में 47.36 करोड़ डॉलर था. बयान के अनुसार अप्रैल-मई, 2020 के दौरान निर्यात 77.8 प्रतिशत घटकर 19.63 करोड़ डॉलर रहा. इससे पूर्व वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 88.56 करोड़ डॉलर था.

Car Sales Domestic Passenger Vehicle SIAM Car Export Vehicle Export Passengers Vehicle Passenger Vehicle Export
      
Advertisment