मांग घटने से मई के दौरान घरेलू यात्री कारों की बिक्री 26 फीसदी घटी

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री मई 2018 के दौरान बेची गई 199,479 यूनिटों से घटकर 147,546 यूनिट रही.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
मांग घटने से मई के दौरान घरेलू यात्री कारों की बिक्री 26 फीसदी घटी

फाइल फोटो

घरेलू यात्री कारों की बिक्री में कमी मई में भी जारी रही. इस खंड में 26.03 फीसदी की गिरावट रही. उद्योग के पर्यवेक्षकों के अनुसार, कम मांग व उच्च ब्याज लागत से इसकी खरीद पर असर पड़ा. सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार, घरेलू बाजार में यात्री कारों की बिक्री मई 2018 के दौरान बेची गई 199,479 यूनिटों से घटकर 147,546 यूनिट रही.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Maruti की ये कार पिछले 10 सालों में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनीं

5.64 फीसदी घटी उपयोगिता वाहन की बिक्री
यात्री वाहनों के अन्य उप-खंडों में भारत में बेचे जाने वाले उपयोगिता वाहनों की संख्या मई 2019 में 5.64 प्रतिशत घटकर 77,453 यूनिट हो गई, जबकि 14,348 वैन पिछले महीने बेची गईं थी, जो 2018 से 27.07 फीसदी कम थीं. समग्र यात्री वाहन की बिक्री मई में 20.55 फीसदी घटकर 301,238 यूनिट से 239,347 यूनिट रही.

Car Sales Down SIAM business news in hindi Lataest News Domestic Passenger Vehicle headlines Society Of Indian Automobile Manufacturers Car Sales
      
Advertisment