बंपर ऑफर: कार खरीदारों के लिए सुनहरा मौका, 90 हजार रुपये तक मिल रहा डिस्काउंट

त्यौहारों को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटो कंपनियां भारी भरकम ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं. मारूति, हुंडई, निसान और होंडा अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 55 हजार रुपये से 95 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही हैं.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
बंपर ऑफर: कार खरीदारों के लिए सुनहरा मौका, 90 हजार रुपये तक मिल रहा डिस्काउंट

ऑटो कंपनियां दे रही है भारी डिस्काउंट

ऑटो सेक्टर में भारी मंदी चल रही है. ऑटो सेक्टर से हर दूसरे दिन बुरी खबर आ रही है. ऐसे में सेक्टर को जहां भारी नुकसान हो रहा है वहीं दूसरी ओर आम आदमी को ऑटो सेक्टर की ओर से अच्छी खबर भी मिल रही है. दरअसल, त्यौहारों को देखते हुए ग्राहकों को लुभाने के लिए ऑटो कंपनियां भारी भरकम ऑफर्स और डिस्काउंट दे रही हैं. मारूति, हुंडई, निसान और होंडा अपने चुनिंदा मॉडल्स पर 55 हजार रुपये से 95 हजार रुपये तक का भारी डिस्काउंट दे रही हैं. इसके अलावा कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस का भी ऑफर दिया जा रहा है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Hyundai 'GRAND i10 NIOS' दिल्ली में हुई लांच, जानिए क्या है कीमत

कंपनियां क्यों दे रही डिस्काउंट
जानकारों के मुताबिक 1 अप्रैल 2020 से गाड़ियां बनाने वाली कंपनियों के लिए नियमों में बदलाव आ जाएगा. ऑटो सेक्टर में BS-6 के नए नियम लागू हो जाएंगे. BS-6 वाली गाड़ियों में खास फिल्टर होगा जिसकी वजह से 80-90 फीसदी तक पीएम 2.5 जैसे कण रोके जा सकेंगे. इससे हवा में प्रदूषण भी कम होगा. 

यह भी पढ़ें: ऑटो बाजार में मंदी का काला साया, Maruti के बाद अब महिंदा ने 1500 लोगों को कंपनी से निकाला

कंपनियों को नए नियमों को देखते हुए BS-4 मानक वाली कारों को 1 अप्रैल 2020 से पहले निकालना जरूरी होगा. यही वजह है कि स्टॉक को खत्म करने के लिए भी कंपनियां भारी छूट ऑफर कर रही हैं. वहीं मंदी से निपटने के लिए भी कंपनियों को छूट का ऑफर दे रही हैं ताकि बिक्री को बढ़ाया जा सके.

किस कार पर मिल रहा कितना डिस्काउंट

मॉडल  डिस्काउंट 
मारूति डिजायर  74,000 रुपये
मारुति स्विफ्ट     68,000 रुपये
मारुति Ciaz    70,000 रुपये
हुंडई i10  95,000 रुपये
होंडा Amaze  60,000 रुपये
होंडा सिटी    60,000 रुपये
निसान Sunny 75,000 रुपये

bumper discount Auto Sector Latest Auto News New Delhi Car Discount
      
Advertisment