Advertisment

जून तक धमाल मचाने आ सकती है Kia की पहली Electric कार, होगें दो बैटरी पैक वैरिएंट

किआ ईवी6( Kia ev6) एक मध्यम आकार की कॉम्पैक्ट एसयूवी है. विदेशों में किआ का बोलबाला हो गया है.

author-image
Nandini Shukla
New Update
kia

Kia की पहली Electric कार( Photo Credit : carsguide)

Advertisment

एक से बढ़ कर एक इलेक्ट्रिक गाड़ियों( Electric Vehicles) की रेस में किआ अब भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की फिराक में है.  किआ ईवी6 इलेक्ट्रिक क्रॉसओवर( Kia ev 6) जून 2022 तक भारतीय बाजार में आ सकती है. किआ ईवी6 एक मध्यम आकार की कॉम्पैक्ट एसयूवी है. विदेशों में किआ( Kia) का बोलबाला हो गया है. विदेशियों को किआ की कार काफी हद तक पसंद आई है.  किआ इको-फ्रेंडली गाड़ी में एक स्टाइलिश फ्रंट बोस्टिंग है, जिसमें एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट्स के साथ स्लीक हेडलैम्प्स है. इसमें स्पोर्टी फ्रंट बम्पर है.

यह भी पढ़ें- Alert ! कार में अगर लगाया ये सामान तो होगा 5 हज़ार का जुर्माना, सरकार ने की घोषणा

साइड प्रोफाइल ढलान वाली रूफलाइन और मस्कुलर रियर हंच के साथ साथ शानदार नजर आती है. किआ EV6 का इंटीरियर कम फिजिकल बटनों के साथ आता है. इस बात पर कोई शक नहीं है कि किआ हमेशा डिजाइन, फीचर्स या इलेक्ट्रिक पावरट्रेन के मामले में आगे रही है. किआ EV6 में दो बैटरी पैक वैरिएंट आने की उम्मीद है. जो 58kWh और  77.4kWh बैटरी पैक वाले हो सकते हैं. इनमें 170bhp सिंगल मोटर के साथ RWD लेआउट और 235bhp, डुअल-मोटर सेटअप वाला AWD लेआउट हो सकता है. RWD वैरिएंट 510km की ड्राइविंग रेंज हो सकती है. वहीं, अधिक शक्तिशाली AWD वैरिएंट 5.2 सेकंड में 0-100kph की स्पीड पकड़ सकती है. 

HIGHLIGHTS

  • बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार लाने की फिराक में है
  • किआ इको फ्रेंडली गाड़ी में एक स्टाइलिश फ्रंट बोस्टिंग है
  • विदेशों में किआ का बोलबाला
kia electric suv trending vehciles electric car electric car review latest electric vehicles next kia electric car kia electric car in india kia ev6 electric car Kia EV6 kia electric car 2022
Advertisment
Advertisment
Advertisment