Advertisment

Honda की इन कारों पर मिल रही है बंपर छूट, जानिए कितने रुपये की होगी बचत

Honda Amaze, नई होंडा डब्ल्यूआर- वी (New Honda WR-V) और नई होंडा जैज (New Honda Jazz) पर ग्राहकों को डिस्काउंट मिल रहा है.

author-image
Dhirendra Kumar
एडिट
New Update
Honda Amaze Special Edition

Honda Amaze Special Edition ( Photo Credit : NewsNation)

Advertisment

होंडा कार्स इंडिया (Honda Cars India) अपनी चुनिंदा कारों पर आकर्षक छूट ऑफर (Festive Offer) कर रहा है. ग्राहक इस ऑफर के तहत 33,496 रुपये तक डिस्काउंट (Bumper Discount) पा सकते हैं. होंडा अमेज (Honda Amaze), नई होंडा डब्ल्यूआर- वी (New Honda WR-V) और नई होंडा जैज (New Honda Jazz) पर ग्राहकों को डिस्काउंट मिल रहा है. कंपनी अपनी इन कारों पर कैश डिस्काउंट और एक्सचेंज बोनस जैसे ऑफर्स दे रही है. आइए आपको होंडा (Honda Cars) की इन तीनों कारों पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में बताते हैं.

होंडा अमेज (Honda Amaze)- ग्राहकों को होंडा अमेज कार के ऊपर 33,496 तक का डिस्काउंट मिल रहा है. इसके तहत कैश डिस्काउंट, एफओसी एसेसरीज और एक्सचेंज बोनस शामिल हैं. अमेज की VMT & VXMT Petrol को खरीदने पर 5 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और 10 हजार रुपये कार को एक्सचेंज करने पर डिस्काउंट मिल रहा है. एफओसी एसेसरीज के लिए 5,998 रुपये की छूट दी जा रही है. वहीं SMT Petrol Grade की खरीदारी पर 15 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, एफओसी एसेसरीज के लिए 18,496 रुपये और एक्सचेंज करने पर 15 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

नई होंडा डब्ल्यूआर- वी (New Honda WR-V)- SUV नई होंडा डब्ल्यूआर- वी की खरीदारी पर 22,158 रुपये तक की छूट मिल रही है. नई होंडा डब्ल्यूआर- वी के पेट्रोल और डीजल के सभी ग्रेड की खरीदारी पर 10 हजार रुपये कैश डिस्काउंट, एफओसी एसेसरीज के लिए 12,158 रुपये और कार एक्सचेंज करने पर 10 हजार रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है.

नई होंडा जैज (New Honda Jazz)- कंपनी की ओर से प्रीमियम हैचबैक नई होंडा जैज के ऊपर 21,908 रुपये तक की छूट दी जा रही है. नई होंडा जैज के पेट्रोल के सभी ग्रेड की खरीदारी पर 10 हजार रुपये का कैश डिस्काउंट और कार एक्सचेंज करने पर 10 हजार रुपये की छूट दी जा रही है. इस कार की खरीदारी पर ग्राहकों को एफओसी एसेसरीज के लिए 11,908 रुपये की छूट दी जा रही है.

HIGHLIGHTS

  • ग्राहकों को होंडा अमेज कार के ऊपर 33,496 तक का डिस्काउंट मिल रहा है 
  • SUV नई होंडा डब्ल्यूआर- वी की खरीदारी पर 22,158 रुपये तक की छूट मिल रही है
Honda Cars India Limited Honda Cars Discount Honda Cars Offers Honda cars Honda Cars Bumper Discount Honda WR-V Honda Jazz Honda Cars India
Advertisment
Advertisment
Advertisment