logo-image

KUV100 NXT का BS6 वर्जन महिंद्रा ने लॉन्च किया, जानें कीमत

बोलेरो, XUV500 और स्कॉर्पियों का BS-6 वर्जन पेश करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने KUV 100 नेक्स्ट (KUV 100 NXT) का BS-6 वर्जन लान्च कर दिया है. 2020 महिंद्रा KUV100 NXT BS6 चार वेरिएंट्स- K2+, K4+, K6+ और K8+ में उपलब्ध होगा.

Updated on: 22 Apr 2020, 07:25 PM

नई दिल्ली:

बोलेरो, XUV500 और स्कॉर्पियों का BS-6 वर्जन पेश करने के बाद महिंद्रा एंड महिंद्रा ने KUV 100 नेक्स्ट (KUV 100 NXT) का BS-6 वर्जन लान्च कर दिया है. 2020 महिंद्रा KUV100 NXT BS6 चार वेरिएंट्स- K2+, K4+, K6+ और K8+ में उपलब्ध होगा. इसकी दिल्ली में एक्स शौरूम कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.15 लाख रुपये तक होगी. यह 6 सीटर माइक्रो SUV है. KUV100 NXT BS6 में छह कलर ऑप्शन-डिजाइनर ग्रे, Flamboyant Red, मिडनाइट ब्लैक, डैजलिंग स्लिवर, Fiery Orange, पर्ल व्हाइट में उपलब्ध है.

इंजन और पावर

Mahindra KUV100 NXT BS6 में 1.2 लीटर, 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 5,500RPM पर 82BHP पावर और 3,500-3,600 RPM पर 115Nm टॉर्क जनरेट करता है. साथ में 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स है. कंपनी ने KUV100 डीजल वर्जन बंद कर दिया है, जिसमें 1.2 लीटर का इंजन था.

देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार

महिंद्रा अपनी एंट्रीलेवल कार KUV100 के इलेक्ट्रिक वर्जन (eKUV100) को अगले साल की पहली तिमाही में लान्च करेगी. इस इलेक्ट्रिक कार की सबसे खास बात इसकी कीमत होगी. गोयनका के मुताबिक, कीयूवी 100 ईवी का प्राइस 9 लाख रुपये से कम होगा और इस लिहाज से ये कार देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी. कम कीमत वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में अभी महिंद्रा की इलेक्ट्रिक सिडान कार eVerito और Tata Tigor EV शामिल हैं. इन गाड़ियों की कीमत क्रमशः 9.12 लाख और 9.44 लाख रुपये हैं.

एक बार चार्ज में चलेगी 150 किलोमीटर

महिंद्रा eKUV 100 को फ्लीट सेगमेंट में देखे जाने की उम्मीद है. कंपनी का मानना है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यह कार 130 से 150 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकेगी. इस ईवी में करीब 54.4 hp की ताकत देने वाली 40 KW की इलेक्ट्रिक मोटर मिलने की उम्मी है. वहीं जानकारी के मुताबिक बैटरी 15.9 kwh यूनिट होगी जो कि AC चार्जर की मदद से फुल चार्ज होने में कम से कम 6 घंटे का समय लेगी. जब कि DC चार्जर के जरिए कार सिर्फ 55 मिनट में ही चार्ज हो जाएगी.