logo-image

भारत में BMW X7 और 7 SERIES कार लॉन्च, जानें इसकी कीमत और फीचर्स

बीएमडब्लू X7 जिसकी कीमत 98 लाख 90 हज़ार है वहीं BMW 7 सीरीज़ की क़ीमत 1 करोड़ 22 लाख से शुरू होती है

Updated on: 26 Jul 2019, 06:43 AM

highlights

  • BMW ने दो लग्जरी कारों को किया लॉन्च
  • बीएमडब्लू X7 जिसकी कीमत 98 लाख 90 हज़ार है.
  • BMW 7 सीरीज़ की क़ीमत 1 करोड़ 22 लाख से शुरू 

नई दिल्ली:

लग्जरी कारों में BMW की बात ना हो ऐसा कैसे हो सकता है? BMW ने अपनी दो लग्जरी कारों को लॉन्च कर दिया है. पहली कार बीएमडब्लू X7 जिसकी कीमत 98 लाख 90 हज़ार तय की गई है. वहीं BMW 7 सीरीज़ की क़ीमत 1 करोड़ 22 लाख से शुरू होती है. BMW 740Li की कीमत 1 करोड़ 36 लाख तक जाती है. BMW 745Le xDrive (CBU) की क़ीमत 1 करोड़ 65 लाख रखी गई है. टॉप एन्ड मॉडल BMW M760Li xDrive (CBU) की कीमत 2 करोड़ 42 लाख के करीब है.

यह भी पढ़ें - ट्रिपल तलाक बिल पर असदुद्दीन ओवैसी को रविशंकर प्रसाद ने ऐसे घेरा, की बोलती बंद

क्या खास है इन लग्जरी कारों में आइए जानते हैं

सबसे पहले बात BMW X7 की करते हैं

BMW X7 एक टॉप लग्जरी स्पोर्ट्स कार है. ऐसे फीचर्स जो इसे खास बनाते हैं. ओवर स्पीड इंडिकेटर्स, ऑटोमैटिक कंट्रोल सिस्टम अगर ड्राइवर नींद में हैं तो कार बताएगी कि आप आराम कीजिए. इसके साथ मे क्रूज़ कॉंट्रोल, पैडल शिफ्टर, फ्रंट स्पीड इंडिकेटर्स जैसे फीचर्स है वहीं वॉइस कंट्रोल सिस्टम भी इस कार को खास बनाता है.

Bmw X7 में 12.3 इंच की डिस्प्ले स्क्रीन दी गई है. जो एचडी नेविगेशन से लैस है. X7 में on board wifi की सुविधा है जो इसे हाईटेक बनाती है. X7 में 4 ज़ोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम है, 6 कलर डिस्प्ले जो इसके अंदर की खूबसूरती को बढ़ाती है. मनोरंजन के लिए 10 स्पीकर्स की सुविधा है.

यह भी पढ़ें - विधानसभा अध्यक्ष को सदन में अचानक चक्कर आने पर अस्पताल में कराया भर्ती

सन रूफ, ऑटोमैटिक 3 ऑप्शन सीटिंग अरजेस्टमेंट की सुविधा है

कार में सेफ्टी का खास ख़याल रखा गया है, जिसमें हर सीट पर एयरबैग्स की सुविधा है, पैसेंजर्स अपनी सुविधा के आधार पर अपनी सीट और मनोरंजन का ख्याल रख सकते हैं.भारत में पहली बार लॉन्च होने वाली BMW X7 में पेट्रोल डीज़ल दोनो ऑप्शन होंगे. पेट्रोल में 3 ली. इंजन के दम से इसे 340 HP की ताक़त मिलती है तो वहीं 450 NM का टॉर्क मिलता है डीज़ल ऑप्शन में भी 3 ली. का इंजन है. जिससे इसे 265 HP की ताक़त मिलती है. इससे 620NM का टॉर्क पैदा होता है. X7 की टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है तो 1-100 की रफ्तार X7 महज़ 7 सेकेंड्स में पहुंचती है. BMW अपनी X फेमिली में पहली बार X7 को जोड़ने वाली है इसका कार का मुक़ाबला Audi Q8 और मर्सेडीज़ बेंज GLS के साथ है.

BMW 7 सीरीज़ 2019

ये भी एक टॉप लग्जरी सलून कार है BMW के सबसे ज़्यादा बिकने वाली कारों में 7 सीरीज़ ने रेकॉर्ड बनाए हैं. जैसे फीचर्स एक्स7 में दिए गए हैं कुछ वैसे ही खास फीचर्स आपको 7 सीरीज़ में देखने को मिलेंगे. हालाकि लग्ज़री फीचर्स की भरमार है रियर सीट में आर्म रेस्ट में डिजिटल टच सक्रीन है जो आपके मनोरंजन का ख्याल रखती है.

पेट्रोल इंजल 3 ली. 6 सिलेंडर जिससे कार को 340 हॉर्स पावर की ताकत मिलती है और इससे 450 एनएम का टॉर्क पैदा होता है, इसमें आपको डीज़ल ऑप्शन भी मिलेगा. नई 7 सीरीज़ महज़ 5.6 सेकंड्स में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है और इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है. बीएमडब्लू ने इन दोनों लग्ज़री कारों को लॉन्च करके ऑडी और मर्सीडीज़ को लग्ज़री सेगमेंट में बड़ी चुनौती दी है.