बीएमडल्यू की कारें अगले साल 4 फीसदी तक हो जाएंगी महंगी

बीएमडल्यू की कारें अगले साल चार फीसदी तक महंगी हो जाएंगी

author-image
kunal kaushal
एडिट
New Update
बीएमडल्यू की कारें अगले साल 4 फीसदी तक हो जाएंगी महंगी

फाइल फोटो

बीएमडल्यू की कारें अगले साल चार फीसदी तक महंगी हो जाएंगी. लग्जरी ऑटोमोबाइल विनिर्माता कंपनी बीएमडल्यू इंडिया एक जनवरी 2014 से अपने पूरे प्रोडक्ट पोर्टफोलियो की कीमतों में चार फीसदी तक वृद्धि करेगी. बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया के चेयरमैन विक्रम पावा ने गुरुवार को एक बयान में कहा, 'एक जनवरी 2019 से बीएमडब्ल्यू इंडिया अपनी कारों की कीमतों में 4 फीसदी तक बढ़ोतरी करेगी.'

Advertisment

उन्होंने कहा, 'बीएमडब्ल्यू इंडिया अपने ग्राहकों को नए उत्पाद, उत्तम सेवा का अनुभव और व्यापक वित्तीय समाधन और बीएमडब्ल्यू इंडिया फाइनेंशियल सविसेस की पेशकशों के माध्यम से अत्यंत आकर्षक मूल्य प्रस्तुत करती रहेंगी.'

Source : IANS

BMW India BMW SUV X1 price SUV X1 BMW prices
      
Advertisment