logo-image

पेट्रोल- डीजल नहीं सीएनजी कार हैं बेस्ट, लो बजट कारों के ढ़ेरों विकल्प

Best CNG Cars In India: वैसे तो भारतीय ग्राहक मारुति सुजुकी का कारों के खासे दीवाने रहते हैं लेकिन इसके अलावा भी ह्युंडाई और टाटा की कारों के बेहतरीन विकल्प मिलते हैं आइए नजर डालते हैं, सीएनजी से चलने वाली सस्ती गाड़ियों पर

Updated on: 18 Jul 2022, 09:09 PM

highlights

  • टाटा टियागो और टाटा टिगोर बेहतरीन सीएनजी विकल्प हैं
  • ह्युंडाई सीएनजी मॉडल में मॉडल सेंट्रो मैग्ना को पेश करती है

नई दिल्ली:

Best CNG Cars In India: पेट्रोल- डीजल की कीमतों के घटने- बढ़ने का झंझट छोड़ सीएनजी पर चलने वाली कार के ऑप्शन पर जाना सही है. अगर आप भी नई कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो इस खबर को पढ़ना चाहिए. इस आर्टिकल में आपको सीएनजी से चलने वाली कुछ बेहतरीन कारों के बारे में बताने जा रहे हैं. मार्केट में सस्ती कीमत पर ढ़ेरों कंपनियों के कारों के ऑप्शन मौजूद हैं. वैसे तो भारतीय ग्राहक मारुति सुजुकी का कारों के खासे दीवाने रहते हैं लेकिन इसके अलावा भी ह्युंडाई और टाटा की कारों के बेहतरीन विकल्प मिलते हैं आइए नजर डालते हैं, सीएनजी से चलने वाली सस्ती गाड़ियों पर

टाटा के बेहतरीन सीएनजी मॉडल
टाटा मोटर्स बेहतरीन सीएनजी मॉडल में टाटा टियागो और टाटा टिगोर को पेश करता है. टाटा टियागो की सीएनजी वैरिएंट की कीमत 6.30 लाख रुपये से शुरू होती है. टाटा टियागो के लिए कंपनी दावा करती है कि कार 1 किलाोग्राम गैस की खपत में 26.49 किमी की माइलेज देती है. खास बात ये कि टाटा का ये मॉडल पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है. टाटा का दूसरा मॉडल टाटा टिगोर है. कार के सीएनजी वैरिएंट की कीमत 7.90 लाख रुपये से शुरू होती है. कार को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है. कार को सीधे ही सीएनजी मोड में स्टार्ट करने की सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ेंः BMW की नई धांसू स्पोर्ट्स बाइक भारत में हुई लॉन्च, लुक्स देख रह जाएंगे कायल

ह्युंडाई के शानदार सीएनजी मॉडल 
ह्युंडाई के बेहतरीन सीएनजी मॉडल में  सेंट्रो मैग्ना और  ग्रैंड  i10 Nios को पेश करता है.  सेंट्रो मैग्ना सीएनजी (Santro Magna CNG) ‌वेरिएंट ka दाम  6.10 लाख रुपये है. कंपनी का दावा है कि  1 किलोग्राम सीएनजी की खपत में कार (Santro Magna CNG) 30 किलोमीटर तक की रेंज कवर करने की क्षमता रखती है. वहीं ग्रैंड  i10 Nios 1 किलोग्राम सीएनजी की खपत में 24 किलाोमीटर की रेंज देती है.