बजाज आटो की कुल बिक्री दिसंबर महीने में तीन प्रतिशत घटकर 3,36,055 इकाई रह गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने 3,46,199 वाहन बेचे थे. कंपनी ने बयान में कहा कि समीक्षाधीन अवधि में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 15 प्रतिशत घटकर 1,53,163 इकाई पर आ गई. एक साल पहले समान महीने में कंपनी ने घरेलू बाजार में 1,80,351 वाहन बेचे थे.
घरेलू बाजार में कंपनी की मोटरसाइकिल बिक्री 21 प्रतिशत घटकर 1,24,125 इकाई पर आ गई, जो एक साल पहले समान महीने में 1,57,252 इकाई रही थी. दिसंबर में कंपनी का निर्यात 13 प्रतिशत बढ़कर 1,60,677 इकाई पर पहुंच गया, जो दिसंबर, 2018 में 1,41,603 इकाई रहा था. इसी तरह दिसंबर में कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 51,253 इकाई रही, जो एक साल पहले समान महीने में 47,344 इकाई रही थी.
यह भी पढ़ें- दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी और अमित शाह को ट्वीट कर उठाया CAA और NRC पर सवाल
घरेलू बाजार में कंपनी की वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 26 प्रतिशत बढ़कर 29,038 इकाई पर पहुंच गई, जो दिसंबर, 2018 में 23,099 इकाई रही थी. समीक्षाधीन महीने में कंपनी का वाणिज्यिक वाहनों का निर्यात आठ प्रतिशत घटकर 22,215 इकाई रह गया. दिसंबर, 2018 में यह आंकड़ा 24,245 इकाई रहा था.
Source : PTI