बजाज ऑटो की बिक्री में 31 फीसदी की गिरावट, कोरोना वायरस महामारी का असर

Coronavirus (Covid-19): बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि जून में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 1,51,189 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,29,225 इकाई थी.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Bajaj Auto

बजाज ऑटो (Bajaj Auto)( Photo Credit : फाइल फोटो)

Coronavirus (Covid-19): बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने गुरुवार को बताया कि जून में उसकी कुल बिक्री 31 प्रतिशत घटकर 2,78,097 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि में 4,04,624 इकाई थी. बजाज ऑटो ने शेयर बाजार को बताया कि जून में घरेलू बिक्री 34 प्रतिशत घटकर 1,51,189 इकाई रह गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,29,225 इकाई थी. कंपनी ने बताया कि दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री जून में 27 प्रतिशत घटकर 2,55,122 इकाई रही, जो एक साल पहले की समान अवधि महीने में 3,51,291 इकाई थी.

Advertisment

यह भी पढ़ें: Covid-19: खाड़ी देशों से एक्सपोर्ट डिमांड बढ़ने से केला किसानों में खुशी की लहर

घरेलू बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 26 प्रतिशत की कमी
इसी तरह दोपहिया वाहनों (Two Wheelers) की घरेलू बिक्री में वर्ष दर वर्ष आधार पर 26 प्रतिशत की कमी देखने को मिली, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री में 57 प्रतिशत की गिरावट आई है. बजाज ऑटो ने कहा कि पिछले महीने उसका कुल निर्यात 28 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,26,908 इकाई रहा. कंपनी ने बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही के दौरान उसकी कुल बिक्री 64 प्रतिशत घटकर 4,43,103 इकाई रह गई.

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए बड़ी खबर, बैंकों ने जारी किए 70.32 लाख किसान क्रेडिट कार्ड

कार कंपनियों की बिक्री में मई की तुलना में जून में सुधार, फिर भी पिछले साल से आधे से भी कम

देश में जून के महीने के दौरान आर्थिक गतिविधियों को फिर से खोलने (अनलॉक-1) का काम जारी रहा. इसके चलते मारूति, टोयोटा समेत अधिकतर वाहन कंपनियों की बिक्री में मई के मुकाबले सुधार देखा गया लेकिन यह सालाना आधार पर 50 प्रतिशत से भी नीचे रही. विभिन्न कंपनियों ने बुधवार को अपने जून के बिक्री आंकड़े जारी किए. देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआई) की जून में कुल बिक्री 54 प्रतिशत घटकर 57,428 वाहन रह गई, जबकि पिछले साल जून में कंपनी ने 1,24,708 वाहन बेचे थे. जून में कंपनी की घरेलू बिक्री 53.7 प्रतिशत घटकर 53,139 इकाई रही। ये आंकड़ा जून 2019 में 1,14,861 इकाई था, जबकि मई महीने में कंपनी की कुल घरेलू बिक्री 13,888 वाहन थी. जून में कंपनी का निर्यात भी 56.4 प्रतिशत घटकर 4,289 इकाई रहा.

यह भी पढ़ें: रिलायंस जियो मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में पहले नंबर पर कायम, ग्राहक 3 करोड़ के पार

मारूति के विपणन और बिक्री कार्यकारी निदेशक शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि यदि ग्राहकों की तरफ से देखा जाए तो कार की जानकारी लेने, बुकिंग करने को लेकर हम सामान्य स्तर के 80-85 प्रतिशत करीब पहुंच गए हैं. मारुति की प्रतिद्वंदी कंपनी हुंदै मोटर्स की घरेलू बिक्री भी जून में घटकर 21,320 इकाई रही. यह जून 2019 में 42,007 वाहन थी. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर की घरेलू बिक्री जून में 63.53 प्रतिशत गिरकर 3,866 वाहन रही. पिछले साल जून में कंपनी की बिक्री 10,603 वाहन इकाई थी. इस साल मई में कंपनी ने 1,639 वाहन की बिक्री की थी। हालांकि जून 2020 में उसने कोई निर्यात नहीं किया, जबकि जून 2019 में उसने 804 इटियोस कार का निर्यात किया था.

यह भी पढ़ें: भारत के बैंकिंग सेक्टर पर आ सकती है बड़ी आफत, फिच रेटिंग्स ने जारी किया ये अनुमान

टोयोटा किर्लोस्कर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (बिक्री एवं सर्विस) नवीन सोनी ने कहा कि बाजार में मांग धीरे-धीरे सुधर रही है. अन्य घरेलू कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री 55 प्रतिशत घटकर 19,358 वाहन रही. पिछले साल कंपनी ने जून में 42,547 वाहन की बिक्री की थी. समीक्षावधि में कंपनी की घरेलू बिक्री भी 53 प्रतिशत गिरकर 18,505 वाहन रही. यह जून 2019 में 39,471 वाहन थी. महिंद्रा एंड महिंद्रा के वाहन कारोबार के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विजय नीखरा ने कहा कि यात्री वाहन और छोटे वाणिज्यिक वाहनों की श्रेणी में बिक्री सुधरना शुरू हुई है. इसमें प्रमुख हिस्सेदारी ग्रामीण मांग की है। एमजी मोटर ने इस साल जून में 2,012 कारों की बिक्री की है.

यह भी पढ़ें: Petrol Diesel Rate Today: आम आदमी को बड़ी राहत, लगातार तीसरे दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर  

दोपहिया वाहन श्रेणी में देश की सबसे बड़ी दोपहिया वाहन कंपनी हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री 26.88 प्रतिशत घटकर 4,50,744 वाहन रही. हालांकि मई के मुकाबले कंपनी की बिक्री में चार गुना वृद्धि दर्ज की गयी है. कंपनी ने जून 2019 में 6,16,526 वाहनों की बिक्री की थी. मई 2020 में यह आंकड़ा 1,12,682 वाहन था. कंपनी के चेयरमैन पवन मुंजाल ने एक बयान में कहा कि साढ़े चार लाख से अधिक वाहनों की बिक्री दिखाती है कि देश की अर्थव्यवस्था में किसी भी विपरीत परिस्थिति से बाहर आने की क्षमता है। अन्य दोपहिया वाहन कंपनी टीवीएस मोटर कंपनी की कुल बिक्री जून में 33.2 प्रतिशत गिरकर 1,98,387 वाहन रही। जून 2019 में कंपनी ने 2,97,102 वाहन की बिक्री की थी. कंपनी तिपहिया वाहनों का भी विनिर्माण करती है.

Bajaj Auto two wheelers Auto Companies Vehicle Export Bajaj Auto Sales Domestic Vehicle Sales Cars
      
Advertisment