logo-image

क्या कोरोना के झटके से उबर गया ऑटो सेक्टर? इस रिपोर्ट में जानिए सबकुछ

फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में भारतीय मार्केट में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं पिछले साल मार्च के दौरान 23,11,687 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था.

Updated on: 12 Apr 2021, 11:00 AM

highlights

  • मार्च 2021 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने 3,96,573 दोपहिया वाहन बेचे हैं जबकि पिछले साल 7,88,626 दोपहिया वाहन बेचे थे
  • मार्च 2021 में 11,95,445 दोपहिया की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल मार्च में 18,46,613 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी

नई दिल्ली:

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने मार्च महीने की बिक्री की रिपोर्ट को जारी कर दिया है. फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में भारतीय मार्केट में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं पिछले साल मार्च के दौरान 23,11,687 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में वाहनों की बिक्री में 28.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं फरवरी 2021 के मुकाबले मार्च में वाहनों की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. फरवरी 2021 के दौरान 14,99,036 वाहनों की बिक्री देखने को मिली थी. 

यह भी पढ़ें: ईवी चार्जिंग इंफ्रा के लिए सीमेंस ने हिंदुजा समूह के साथ मिलाया हाथ

पैसेंजर वाहन की बिक्री में 28.39 फीसदी की बढ़ोतरी
इस साल मार्च में 2,79,745 पैसेंजर वाहन की बिक्री दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल मार्च 2020 में यह आंकड़ा 2,17,879 का था. पिछले साल मार्च के मुकाबले इस मार्च में पैसेंजर वाहन की बिक्री में 28.39 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. मार्च 2021 में 11,95,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल मार्च में 18,46,613 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. पिछले साल मार्च के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. 

यह भी पढ़ें: E-Challan हुआ या नहीं ऐसे करें पता, Online पेमेंट और शिकायत भी कर सकते हैं

मार्च 2021 के दौरान वाहन रजिस्ट्रेशन के आंकड़े 

कैटेगरी मार्च 2021 मार्च 2020  अंतर
दोपहिया 11,95,445 18,46,613 -35.26%
तिपहिया 38,034  77,173  -50.72%
पैसेंजर वाहन 2,79,745 2,17,879  28.39%
ट्रैक्टर 69,082  53,463 29.21%
कॉमर्शियल वाहन  67,372  1,16,559 -42.20%
LCV  38,450  70,611 -45.55%
MCV  4,663 8,342  -44.10%
HCV 18,609  33,397  -44.28%
अन्य 5,650  4,209 34.24%
कुल वाहन 16,49,678  23,11,687  -28.64%

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सबसे ज्यादा घटी
फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल मार्च 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बिक्री में दूसरी दोपहिया कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है. इस साल मार्च 2021 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने 3,96,573 दोपहिया वाहन बेचे हैं जबकि पिछले साल 7,88,626 दोपहिया वाहन बेचे थे.