क्या कोरोना के झटके से उबर गया ऑटो सेक्टर? इस रिपोर्ट में जानिए सबकुछ

फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में भारतीय मार्केट में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं पिछले साल मार्च के दौरान 23,11,687 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था.

फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में भारतीय मार्केट में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं पिछले साल मार्च के दौरान 23,11,687 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Vehicle

Vehicle( Photo Credit : NewsNation)

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) ने मार्च महीने की बिक्री की रिपोर्ट को जारी कर दिया है. फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक मार्च 2021 में भारतीय मार्केट में 16,49,678 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ है. वहीं पिछले साल मार्च के दौरान 23,11,687 वाहनों का रजिस्ट्रेशन हुआ था. रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल के मुकाबले इस साल मार्च में वाहनों की बिक्री में 28.64 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. वहीं फरवरी 2021 के मुकाबले मार्च में वाहनों की बिक्री में 10 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. फरवरी 2021 के दौरान 14,99,036 वाहनों की बिक्री देखने को मिली थी. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: ईवी चार्जिंग इंफ्रा के लिए सीमेंस ने हिंदुजा समूह के साथ मिलाया हाथ

पैसेंजर वाहन की बिक्री में 28.39 फीसदी की बढ़ोतरी
इस साल मार्च में 2,79,745 पैसेंजर वाहन की बिक्री दर्ज की गई है, जबकि पिछले साल मार्च 2020 में यह आंकड़ा 2,17,879 का था. पिछले साल मार्च के मुकाबले इस मार्च में पैसेंजर वाहन की बिक्री में 28.39 फीसदी का इजाफा दर्ज किया गया है. मार्च 2021 में 11,95,445 दोपहिया वाहनों की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल मार्च में 18,46,613 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी. पिछले साल मार्च के मुकाबले दोपहिया वाहनों की बिक्री में 50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई थी. 

यह भी पढ़ें: E-Challan हुआ या नहीं ऐसे करें पता, Online पेमेंट और शिकायत भी कर सकते हैं

मार्च 2021 के दौरान वाहन रजिस्ट्रेशन के आंकड़े 

कैटेगरीमार्च 2021मार्च 2020 अंतर
दोपहिया11,95,44518,46,613-35.26%
तिपहिया38,034 77,173 -50.72%
पैसेंजर वाहन2,79,7452,17,879 28.39%
ट्रैक्टर69,082 53,46329.21%
कॉमर्शियल वाहन 67,372 1,16,559-42.20%
LCV 38,450 70,611-45.55%
MCV 4,6638,342 -44.10%
HCV18,609 33,397 -44.28%
अन्य5,650 4,20934.24%
कुल वाहन16,49,678 23,11,687 -28.64%

हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री सबसे ज्यादा घटी
फाडा की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल मार्च के मुकाबले इस साल मार्च 2021 में दोपहिया वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की जा रही है. देश के सबसे बड़े दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प (Hero Motocorp) की बिक्री में दूसरी दोपहिया कंपनियों के मुकाबले सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की जा रही है. इस साल मार्च 2021 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने 3,96,573 दोपहिया वाहन बेचे हैं जबकि पिछले साल 7,88,626 दोपहिया वाहन बेचे थे.

HIGHLIGHTS

  • मार्च 2021 के दौरान हीरो मोटोकॉर्प ने 3,96,573 दोपहिया वाहन बेचे हैं जबकि पिछले साल 7,88,626 दोपहिया वाहन बेचे थे
  • मार्च 2021 में 11,95,445 दोपहिया की बिक्री दर्ज की गई थी, जबकि पिछले साल मार्च में 18,46,613 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी
फाडा फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस FADA Vehicle Registration Sales Car Sales Report Two Wheeler Sales india auto sector
Advertisment