logo-image

ऑटो सेक्टर में सुस्ती जारी, मारूति (Maruti Suzuki) और बजाज (Bajaj Auto) की बिक्री में भारी गिरावट

बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 फीसदी गिरी है तो मारूति (Maruti Suzuki) की बिक्री में भी 24.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है.

Updated on: 01 Oct 2019, 01:13 PM

नई दिल्ली:

नरेंद्र मोदी सरकार की काफी कोशिश के बावजूद ऑटो सेक्टर (Auto Sector) से मंदी (Slowdown) दूर नहीं हो पा रही है. बजाज ऑटो (Bajaj Auto) की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 फीसदी गिरी है तो मारूति (Maruti Suzuki) की बिक्री में भी 24.4 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारूति सुजूकी इंडिया (Maruti Suzuki) ने सितंबर में बिक्री में 24.4 फीसदी गिरावट दर्ज की है. पिछले महीने कंपनी ने 1,22,640 वाहन बेचे थे. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने 1,62,290 कार बेची थी.

यह भी पढ़ें: आम आदमी को महंगी दाल से बचाने के लिए नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार ले सकती है ये बड़ा फैसला

मारूति का एक्सपोर्ट 18 फीसदी घटा
सितंबर के दौरान मारूति सुजूकी का एक्सपोर्ट 18 फीसदी घटकर 7188 यूनिट दर्ज किया गया है. सितंबर में कंपनी की घरेलू बिक्री 25 फीसदी घटकर 1.15 लाख यूनिट रही है. वहीं पैसेंजर कारों की बिक्री भी 31.5 फीसदी घटकर 78,979 यूनिट दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: खुशखबरी: आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) के इस फैसले से कम हो जाएगी आपकी EMI

बजाज ऑटो की कुल बिक्री 20 फीसदी घटी
बजाज ऑटो की कुल बिक्री सितंबर महीने में 20 फीसदी गिरकर 4,02,035 इकाई पर रही है. कंपनी ने पिछले साल इसी महीने में 5,02,009 वाहन बेचे थे. इस साल सितंबर में बजाज ऑटो की घरेलू बाजार में बिक्री 31 फीसदी गिरकर 2,15,501 वाहन रही. एक साल पहले इसी महीने में उसने 3,11,503 इकाइयों की बिक्री की थी. इस दौरान कुल मोटरसाइकिल बिक्री 22 फीसदी गिरकर 3,36,730 इकाइयों पर रही है. एक साल पहले इसी महीने में उसने 4,30,939 मोटरसाइकिलें बेची थीं.

यह भी पढ़ें: Festive Offers: इस त्यौहार घर लाएं 4 लाख रुपये से कम में अपने सपनों की कार

कंपनी ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री सितंबर 2018 में 71,070 इकाइयों से सितंबर 2019 में 65,305 इकाइयों पर आ गई. इस दौरान 8 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. बजाज का सितंबर महीने में निर्यात दो फीसदी गिरकर 1,86,534 वाहन रहा है, जबकि एक साल पहले इसी महीने उसने 1,90,506 वाहनों का निर्यात किया था. (इनपुट पीटीआई)