अगर आप कार और बाइक के शौकिन है तो आपको ये खबर खुशी दे सकती हैं. 7 फरवरी 2020 से ऑटो एक्सपो (Auto Expo 2020) फेस्ट शुरू होने जा रहा है, जो 12 फरवरी 2020 तक चलेगा. यह मोटर शो ग्रेटर नोएडा, यूपी के इंडिया एक्सपो मार्ट में होगा. इसकी जानकारी ऑटो एक्सपो की ऑफिशल वेबसाइट पर दी गई है. फिलहाल ऑटो एक्सपो में हिस्सा लेने वाली कंपनियों और मीडिया के लिए रजिस्ट्रेशन समेत अन्य घोषणाएं अभी नहीं हुई हैं.
ये भी पढ़ें: कार प्रेमियों के लिए खुशखबरी! अगस्त में ये 5 शानदार कारें होंगी लॉन्च, पढ़ें पूरी जानकारी
बता दें कि यह ऑटो एक्सपो शो हर साल होता है. इस शो का आयोजन ऑटोमोटिव कम्पोनेन्ट्स मैन्युफैक्चरर्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (ACMA), कन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री (CII) और सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) द्वारा किया जाता है.
ऑटो इंडस्ट्री की हालत इस समय कुछ अच्छी मालूम नहीं पड़ रही है. साथ ही ऑटो शेयरों में भी लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि इस बार बहुत सी कार और बाइक कंपनियां एक्सपो में शामिल न हो. हालांकि कुछ बड़ी कार कंपनियां हैं, जो कि एक्सपो में जरूर देखने को मिल सकती हैं, उनमें मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, महिंद्रा, हुंडई, किआ, वोक्सवैगन और स्कोडा शामिल हैं.