आज से शुरू हो चुका है Auto Expo 2020, जानें आज के प्रोग्राम की लिस्ट

5 फरवरी यानी आज से ऑटो एक्सपो 2020 के मोटर शो का दो दिन का मीडिया इवेंट ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है.

5 फरवरी यानी आज से ऑटो एक्सपो 2020 के मोटर शो का दो दिन का मीडिया इवेंट ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है.

author-image
yogesh bhadauriya
एडिट
New Update
आज से शुरू हो चुका है Auto Expo 2020, जानें आज के प्रोग्राम की लिस्ट

फाइल फोटो( Photo Credit : New State)

Auto Expo का नाम जब भी हमारे दिमाग में आता है, हम यही सोचते हैं कि हमें कुछ भविष्य की कार और बाइक्स को देखने का मौका मिलेगा. 5 फरवरी यानी आज से ऑटो एक्सपो 2020 के मोटर शो का दो दिन का मीडिया इवेंट ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है. इस बार के ऑटो शो में भी हमें कुछ भविष्य की बाइक्स और कार देखने को मिल सकती हैं. साथ ही साथ, इस ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और BS6 मानक वाली गाड़ियां देखने को मिल सकती हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें-Hyundai इंडिया ने जारी किए क्रेटा के नए लुक की तस्वीरें, देखें अब कैसी दिखती है ये कार

इस दौरान सभी कंपनियां अपने व्हीकल लॉन्च कर देंगी. मीडिया इवेंट के मुताबिक इस बार 28 कंपनियां ऑटो एक्सपो में शामिल रहेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनियां 150 से ज्यादा गाड़ियां पेश करेंगी. चीनी कंपनियों ने यहां 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है. मीडिया इवेंट के पहले दिन यानी 5 फरवरी को सबसे ज्यादा टाइम चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर लेने वाली है.

टाइम
कंपनीहॉल
7:55 AM 8:25 AMमारुति9
8:25 AM 8:50 AMरेनो10
8:50 AM 9:30 AMटाटा मोटर्स14
9:30 AM 10:00 AMहुंडई3
10:00 AM 10:30 AMएमजी मोटर5
10:30 AM 11:00 AMकिआ मोटर्स7
11:00 AM 11:30 AMसुजुकी मोटरसाइकिल12
11:30 AM 12:30 PMमहिंद्रा एंड महिंद्रा10
12:30 PM 1:10 PMग्रेट वॉल मोटर1
1:10 PM 1:40 PMमर्सिडीज बेंज15
1:40 PM 2:10 PMफॉक्सवैगन15
2:10 PM 2:40 PMस्कोडा15
2:40 PM 3:00 PMWCOTY15
3:00 PM 3:30 PMजेबीएम10
3:30 PM 4:00 PMफोर्स मोटर्स11
4:00 PM 4:20 PMFAW (बर्ड ग्रुप)12
4:20 PM 4:50 PMरिलायंस जियो11
4:50 PM 5:20 PMSML इसुजु11
5:20 PM 5:40 PMफेसबुक15

ग्रेट वॉल मोटर का होगा सबसे लंबा इवेंट

सबसे लंबा मीडिया इवेंट चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर का होगा. ये इवेंट हॉल नंबर 1 में 12:30 PM से 1:10 PM तक होगा. यानी ये 40 मिनट का इवेंट है. वहीं, WCOTY अवॉर्ड शो और फेसबुक इवेंट 20 मिनट के होंगे. जो सबसे छोटो मीडिया इवेंट भी हैं.

WCOTY अवॉर्ड भी मिलेंगे

ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर साल द वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स (WCOTY) भी दिए जाते हैं. ये अवॉर्ड्स भी इवेंट में दिए जाएंगे. ये चार अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है. जिसमें वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर शामिल हैं. इस बार वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के नोमिनेशन में 31 कार को शामिल किया गया है. जिसमें हुंडई वेन्यू और किआ सेल्टॉस का नाम भी शामिल है.

Source : Yogesh Bhadauria

auto expo
Advertisment