logo-image

आज से शुरू हो चुका है Auto Expo 2020, जानें आज के प्रोग्राम की लिस्ट

5 फरवरी यानी आज से ऑटो एक्सपो 2020 के मोटर शो का दो दिन का मीडिया इवेंट ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है.

Updated on: 05 Feb 2020, 09:48 AM

New Delhi:

Auto Expo का नाम जब भी हमारे दिमाग में आता है, हम यही सोचते हैं कि हमें कुछ भविष्य की कार और बाइक्स को देखने का मौका मिलेगा. 5 फरवरी यानी आज से ऑटो एक्सपो 2020 के मोटर शो का दो दिन का मीडिया इवेंट ग्रेटर नोएडा में शुरू हो चुका है. इस बार के ऑटो शो में भी हमें कुछ भविष्य की बाइक्स और कार देखने को मिल सकती हैं. साथ ही साथ, इस ऑटो एक्सपो में इलेक्ट्रिक मोबिलिटी और BS6 मानक वाली गाड़ियां देखने को मिल सकती हैं.

यह भी पढ़ें-Hyundai इंडिया ने जारी किए क्रेटा के नए लुक की तस्वीरें, देखें अब कैसी दिखती है ये कार

इस दौरान सभी कंपनियां अपने व्हीकल लॉन्च कर देंगी. मीडिया इवेंट के मुताबिक इस बार 28 कंपनियां ऑटो एक्सपो में शामिल रहेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनियां 150 से ज्यादा गाड़ियां पेश करेंगी. चीनी कंपनियों ने यहां 20 प्रतिशत एरिया रिजर्व किया है. मीडिया इवेंट के पहले दिन यानी 5 फरवरी को सबसे ज्यादा टाइम चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर लेने वाली है.

टाइम
कंपनी हॉल
7:55 AM 8:25 AM मारुति 9
8:25 AM 8:50 AM रेनो 10
8:50 AM 9:30 AM टाटा मोटर्स 14
9:30 AM 10:00 AM हुंडई 3
10:00 AM 10:30 AM एमजी मोटर 5
10:30 AM 11:00 AM किआ मोटर्स 7
11:00 AM 11:30 AM सुजुकी मोटरसाइकिल 12
11:30 AM 12:30 PM महिंद्रा एंड महिंद्रा 10
12:30 PM 1:10 PM ग्रेट वॉल मोटर 1
1:10 PM 1:40 PM मर्सिडीज बेंज 15
1:40 PM 2:10 PM फॉक्सवैगन 15
2:10 PM 2:40 PM स्कोडा 15
2:40 PM 3:00 PM WCOTY 15
3:00 PM 3:30 PM जेबीएम 10
3:30 PM 4:00 PM फोर्स मोटर्स 11
4:00 PM 4:20 PM FAW (बर्ड ग्रुप) 12
4:20 PM 4:50 PM रिलायंस जियो 11
4:50 PM 5:20 PM SML इसुजु 11
5:20 PM 5:40 PM फेसबुक 15

ग्रेट वॉल मोटर का होगा सबसे लंबा इवेंट

सबसे लंबा मीडिया इवेंट चीनी कंपनी ग्रेट वॉल मोटर का होगा. ये इवेंट हॉल नंबर 1 में 12:30 PM से 1:10 PM तक होगा. यानी ये 40 मिनट का इवेंट है. वहीं, WCOTY अवॉर्ड शो और फेसबुक इवेंट 20 मिनट के होंगे. जो सबसे छोटो मीडिया इवेंट भी हैं.

WCOTY अवॉर्ड भी मिलेंगे

ऑटोमोबाइल सेक्टर में हर साल द वर्ल्ड कार अवॉर्ड्स (WCOTY) भी दिए जाते हैं. ये अवॉर्ड्स भी इवेंट में दिए जाएंगे. ये चार अलग-अलग कैटेगरी में दिया जाता है. जिसमें वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड परफॉर्मेंस कार ऑफ द ईयर, वर्ल्ड लग्जरी कार ऑफ द ईयर और वर्ल्ड अर्बन कार ऑफ द ईयर शामिल हैं. इस बार वर्ल्ड कार ऑफ द ईयर के नोमिनेशन में 31 कार को शामिल किया गया है. जिसमें हुंडई वेन्यू और किआ सेल्टॉस का नाम भी शामिल है.