Audi अगले महीने पेश करेगी नई A4, नई Hyundai i20 को जबर्दस्त रिस्पॉन्स

ऑडी (Audi) के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी ए4, 2008 से कंपनी की सबसे अधिक बिक्री वाली कारों में से एक है. 2021 हमारे लिए उत्साहवर्द्धक रहने वाला है.

author-image
Dhirendra Kumar
New Update
Audi-Hyundai i20

Audi-Hyundai i20 ( Photo Credit : newsnation)

जर्मनी की लक्जरी कार निर्माता कंपनी ऑडी (Audi) अगले महीने अपनी सेडान कार ए4 (Audi A4) का नया संस्करण बाजार में पेश करेगी. कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि उसने अपने औरंगाबाद संयंत्र में इसका उत्पादन पहले ही शुरू कर दिया है. बयान के मुताबिक इसमें दो लीटर का बीएस-6 पेट्रोल इंजन है. कंपनी पहले ही सिर्फ पेट्रोल या अन्य वैकल्पिक ईंधन वाले वाहनों को पेश करने की घोषणा कर चुकी है. 

Advertisment

यह भी पढ़ें: टेस्ला (Tesla) ने 18 दिनों के लिए बंद किया मॉडल एस और एक्स का उत्पादन

हालांकि, उसने इस साल अप्रैल में भारत उत्सर्जन मानक- छह शुरू होने पर डीजल इंजन से पूरी तरह बाहर निकलने की संभावनाओं को खारिज किया. कंपनी के भारतीय परिचालन के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा कि ऑडी ए4, 2008 से कंपनी की सबसे अधिक बिक्री वाली कारों में से एक है. 2021 हमारे लिए उत्साहवर्द्धक रहने वाला है. नयी ए4 अगले साल में हमारी पहली पेशकश होगी. ए4 के पुराने संस्करण में प्रीमियम प्लस वैरिएंट की कीमत 42 लाख रुपये और इसके टेक्नोलॉजी वैरिएंट की कीमत 45.55 लाख रुपये है.

यह भी पढ़ें: अगले साल से फिर डीजल गाड़ियां लांच करने की तैयारी में मारुति

हुंडई को नई आई20 के लिये पेश किये जाने के 40 दिन में मिली 30,000 बुकिंग

हुंडई मोटर इंडिया ने कहा है कि उसे उसकी नई प्रीमियम हैचबैंक आई20 (New Hyundai i20) के लिए पेश किये जाने के 40 दिन के भीतर ही करीब 30,000 बुकिंग प्राप्त हुई हैं. देश की दूसरी सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी ने कहा कि वह अब तक इस मॉडल की 10,000 इकाइयां वितरित भी कर चुकी है.

यह भी पढ़ें: जनवरी 2021 से इन कारों के दाम बढ़ाएगी Maruti suzuki

हुंडई मोटर इंडिया के निदेशक (बिक्री, विपणन और सेवा) तरुण गर्ग ने कहा, ‘‘हमें आई-20 के इस नये संस्करण के लिये ग्राहकों की अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. आधुनिक तकनीक औश्र भविष्य को ध्यान में रखते तैयार इसका डिजाइन ग्राहकों के दिलोदिमाग पर छा गया है. हुंडई ने पांच नवंबर को नई आई-20 बाजार में उतारी थी जिसकी कीमत 6.79 लाख रुपये से 11.17 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है.

Audi India audi Hyundai Motor India Limited Hyundai i20 टी20 वर्ल्ड कप New Hyundai i20 booking ऑडी Hyundai Motor Audi A4 Audi SUV डांस दीवाने 4 Audi Car
      
Advertisment