logo-image

एलसीवी मार्केट के लिए 'बड़ा दोस्त' लेकर आया Ashok Leyland

अशोक लेलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland) के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने कहा कि उनका नया एलसीवी बड़ा दोस्त के दो वेरिएंट्स-आई3 और आई4 कम्पनी के एलसीवी प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करेंगे.

Updated on: 15 Sep 2020, 10:27 AM

चेन्नई :

ट्रक बनाने वाली देश की प्रमुख कम्पनी अशोक लेलैंड लिमिटेड (Ashok Leyland) ने देश और देश के बाहर लाइट कामर्शियल व्हीकल (Light Commercial Vehicle-LCV) सेगमेंट पर अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए सोमवार को 'बड़ा दोस्त' (Bada Dost) नाम से एक वाहन लॉन्च किया. अशोक लेलैंड के चेयरमैन धीरज हिंदुजा ने सोमवार को इसकी घोषणा की थी. बड़ा दोस्त मॉडल के लॉन्च के अवसर पर मीडिया से मुखातिब हिंदुजा ने कहा कि वैश्विक मार्केट में एलसीवी की हिस्सेदारी 70 फीसदी है.

यह भी पढ़ें: Audi ने जताया अनुमान, त्यौहारों के दौरान बढ़ सकती है कारों की ब्रिकी 

आई3 और आई4 कम्पनी के एलसीवी प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करेंगे

हिंदुजा ने कहा कि उनका नया एलसीवी बड़ा दोस्त के दो वेरिएंट्स-आई3 और आई4 कम्पनी के एलसीवी प्रॉडक्ट पोर्टफोलियो को मजबूत करेंगे. नए वाहन में राइट और लेफ्ट हैंड ड्राइव का आब्शन है और इससे कम्पनी को विदेशी बाजार में पैर जमाने में मदद मिलेगी. अशोक लेलैंड ने कहा है कि वह जल्द ही बड़ा दोस्त का इलेक्ट्रिक मॉडल भी लॉन्च करेगी.