/newsnation/media/post_attachments/images/2019/08/05/anand-mahindra-25.jpg)
आनंद महिंद्रा
ऑटो सेक्टर के उद्यमी और महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप (Mahindra And Mahindra) के चेयरमैन आनंद महिंद्रा 15 अगस्त के बाद एक बार फिर चर्चा में हैं. उनका एक और ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उनके इस ट्वीट को 24 हजार लाइक मिल चुके हैं. आनंद महिंद्रा से उनके एक प्रशंसक ने अचानक तोहफे में एसयूवी मांग ली. इसके बाद आनंद ने जो जवाब दिया वह वायरल हो गया.
यह भी पढ़ेंः स्कार्पियो, XUV300, TUV300 और KUV100 पर भारी छूट दे रहा महिंद्रा, पढ़ें पूरी खबर
विपुल नाम के सोशल मीडिया यूजर ने ट्विटर पर महिंद्रा को लिखा- सर, मैं आपका बड़ा फैन हूं. क्या मेरे जन्मदिन पर आप मुझे महिंद्रा थार गिफ्ट कर सकते हैं.
Sir.. Big fan of yours. Can you gift me a Mahindra Thar on my bday...
— Vipul | विपुल (@Vipul_Mp3) August 13, 2019
इस पर महिंद्रा ने जवाब दिया, ‘आपके भरोसे को पूरे नंबर देता हूं, लेकिन दुर्भाग्यवश मैं हां नहीं कह सकता. ऐसे तो मेरा धंधा बंद हो जाएगा!’ महिंद्रा ने विपुल के लिए एक खास शब्द चस्पा इस्तेमाल किया.
Word lesson of the day:
CHUTZPAH
/ˈxʊtspə,ˈhʊtspə/
noun
extreme self-confidence or audacity (usually used approvingly).
"love him or hate him, you have to admire Vipul’s chutzpah"
Full marks for chutzpah, Vipul, but unfortunately I can’t say yes. Mera dhandha bund ho jayega! https://t.co/wzsUsCZBkM— anand mahindra (@anandmahindra) August 16, 2019
बता दें इससे पहले स्वतंत्रता दिवस पर आनंन महिंद्रा ने एक सब्जीवाले की तस्वीर ट्वीट कर लिखा था कि जैसे-जैसे दिन करीब आता है, यह वह छवि है जो मेरे दिमाग में सबसे मजबूती से बनी रहेगी. एक विनम्र सब्जी विक्रेता द्वारा प्रदर्शित राष्ट्रीय प्रतिबद्धता और विश्वास. सबसे सस्ता प्रतीक बनाने के लिए, लेकिन सबसे शक्तिशाली वाक्पटुता. जय हिन्द
As the day draws to a close, this is the image that will stay most firmly embedded in my mind. The national commitment & faith displayed by a humble vegetable vendor. The most inexpensive symbol to make, but the most powerfully eloquent. Jai Hind. #whatsappwonderboxpic.twitter.com/S2JIqBap5f
— anand mahindra (@anandmahindra) August 15, 2019
आनंद महिंद्रा ने ट्वीट की ऐसी तस्वीर, देखते ही देखते मिल गए 19,000 लोगों की लाइक
महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट कर पत्नी व उपयोगकर्ताओं को ऊहापोह में डाल दिया. आनंद महिंद्रा ने पत्नी द्वारा खाना बनाने में मदद मांगे जाने पर एक चपाती आयरन करते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर पोस्ट की और इसके जरिए पत्नी को समझाने की कोशिश की कि खाना बनाने के काम के लिए वह फिट व्यक्ति नहीं हैं.
यह भी पढ़ेंः क्रिकेट प्रशंसक 'दादी मां' को मिला आनंद महिंद्रा का साथ, उठाएंगे मैच के टिकट का खर्च
महिंद्रा ने पोस्ट किया, 'सप्ताहांत में बारिश हो रही थी और हम घर पर ही थे. मेरी पत्नी ने मुझसे अच्छा खाना बनाने में मदद मांगी. मैंने उसे यह तस्वीर भेजी और कहा कि मैं इस तरह काम करता हूं और मैंने पूछा कि अगर आपको मेरा ऐसा कौशल मंजूर हो, तो आपकी मदद करूंगा.'
Source : News Nation Bureau